{"_id":"692f2f7c2844b86cc80fb9d7","slug":"certificates-and-licenses-will-be-issued-only-after-payment-of-pending-dues-mandi-news-c-90-1-ssml1045-178012-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: लंबित देय के भुगतान पर ही मिलेंगे प्रमाण पत्र, लाइसेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: लंबित देय के भुगतान पर ही मिलेंगे प्रमाण पत्र, लाइसेंस
विज्ञापन
विज्ञापन
करसोग (मंडी)। नगर पंचायत करसोग से अगर किसी ने प्रमाण पत्र या लाइसेंस लेना हो तो लंबित देय के भुगतान पर ही मिलेगा। यह निर्णय नगर पंचायत ने विकास को ध्यान में रखकर लिया है। यही नहीं, अनुमति लेने, एनओसी के लिए भी देय भुगतान जरूरी कर दिया है। नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव, कूड़ा संग्रहण, सड़क और नालियों की सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध करवाने के लिए राजस्व का समय पर प्राप्त होना बेहद जरूरी है। नगर पंचायत इन सेवाओं को बिना बाधा जारी रखने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं का सहयोग अनिवार्य है।
कई उपभोक्ता लंबे समय से करों और शुल्कों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे नगर पंचायत की वित्तीय स्थिति पर दबाव पड़ रहा है। ऐसे में सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने लंबित करों, शुल्कों और अन्य देय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। समय पर देय राशि जमा होने से न केवल राजस्व में स्थिरता आएगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी।
उधर, नगर पंचायत के सचिव हिमेश कुमार पाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के देय बकाया होंगे, उनके किसी भी प्रकार के आवेदन पर कार्रवाई तब तक संभव नहीं होगी, जब तक वे पूरी राशि जमा नहीं कर देते। संवाद
Trending Videos
कई उपभोक्ता लंबे समय से करों और शुल्कों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे नगर पंचायत की वित्तीय स्थिति पर दबाव पड़ रहा है। ऐसे में सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने लंबित करों, शुल्कों और अन्य देय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। समय पर देय राशि जमा होने से न केवल राजस्व में स्थिरता आएगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, नगर पंचायत के सचिव हिमेश कुमार पाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के देय बकाया होंगे, उनके किसी भी प्रकार के आवेदन पर कार्रवाई तब तक संभव नहीं होगी, जब तक वे पूरी राशि जमा नहीं कर देते। संवाद