सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Vegetable vendor's son wins three gold medals and a Pro Card at ICN, selected for international competition

Mandi: सब्जी विक्रेता के बेटे ने आईसीएन में जीते तीन गोल्ड, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे प्रतिभा

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 03 Dec 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
Vegetable vendor's son wins three gold medals and a Pro Card at ICN, selected for international competition
मंडी निवासी सोमेश राणा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के 23 वर्षीय सोमेश राणा ने आईसीएन यानी आई कंपीट नेचुरल चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल और दो प्रो कार्ड जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमेश राणा के पिता भूप सिंह मंडी शहर में सब्जी विक्रेता का काम करते हैं। यह चैंपियनशिप 27 से 29 नवंबर तक गोवा में आयोजित हुई थी, जिसमें विश्वभर से आए 1200 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था। सोमेश ने एमेच्योर में मैन फिजिक और मैन क्लासिक फिजिक में तीन गोल्ड मेडल जीते जबकि यहीं पर प्रोफेशनल में अपना डेब्यू करते हुए ओवरऑल में तीसरा व दूसरा स्थान हासिल करके दो प्रो कार्ड भी जीते। इन प्रो कार्ड के दम पर अब सोमेश 2026 तक किसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले सकता है। सोमेश बीते 8 वर्षों से बतौर बॉडी बिल्डर का अभ्यास कर रहा है। मौजूदा समय में वह क्लब 55 जिम में अभ्यास कर रहा है। मेडल जीतने के बाद वापस मंडी पहुंचने पर सोमेश का जिम में जोरदार स्वागत किया गया। सोमेश ने बताया कि उसका अगला टारगेट किसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर पदक जीतने का है, ताकि अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर सके। क्लब 55 जिम के फाउंडर अमित शर्मा और सोच फाउंडेशन के संस्थाक राजा सिंह मल्होत्रा सहित शहर के लोगों ने सोमेश को इस कामयाबी के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सोच फाउंडेशन के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा कि सोमेश ने जो मुकाम हासिल किया है वो दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने भविष्य में सोमेश को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए प्रदेश सरकार से भी ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को सहयोग करने की अपील की।

Trending Videos

क्या है आईसीएन और क्यों दिया जाता है इसे इतना महत्व
आर्दसीएन यानी आई कंपीट नेचुरल नाम से एक विश्वव्यापी फेडरेशन है जो बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता है। इसमें सिर्फ वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिन्होंने नेचुरल तरीके से अपनी बॉडी बनाई होती है। इसमें सभी प्रतिभागियों के टेस्ट होते हैं। यदि किसी ने स्टेरॉयड आदि का सहारा लेकर बॉडी बनाई है तो उसे इसमें शामिल नहीं किया जाता। मंडी निवासी सोमेश राणा बीते आठ वर्षों से न सिर्फ नेचुरल बॉडी बना रहे हैं बल्कि दूसरों को स्टेरॉयड आदि से दूर रहने का संदेश देने का कार्य भी कर रहे हैं। साथ ही सोमेश युवाओं से नशे जैसी बुराई से दूर रहकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का आह्वान भी करते रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed