सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   He sat on the bus, then suddenly got off, only then his life was saved.

Mandi News: बस में बैठा, फिर अचानक उतर गया, तब बची जान

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
He sat on the bus, then suddenly got off, only then his life was saved.
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। तहसील निहरी के चरखड़ी में हुए बस हादसे में पति की पेंशन लेने जा रही कलावती को क्या पता था कि मौत द्वार पर ही खड़ी है। उसके पति बिजली बोर्ड में फोरमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ साल पहले उनकी मृत्यु हो गई है। उधर दुर्घटनाग्रस्त बस में बैठे 40 साल के उत्तम और पांगणा जा रही पूजा बाल-बाल बच गए। उत्तम ने कहा कि वह बस में अगली सीट पर बैठा। फिर अचानक उतर गया। जैसे ही उतरा तो बस पीछे की ओर चल पड़ी और खाई में गिर गई।
Trending Videos

इस दौरान पांगणा जा रही पूजा ने दरवाजा खोला और छलांग लगा दी। इससे वह सुरक्षित बच गई। इसी बीच 55 साल की कृष्णी ने भी छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन उसकी टांग में चोट आ गई। पूजा ने कृष्णी को बचा लिया लेकिन बस में 75 साल की कलावती के साथ 31 साल की गीता और 11 साल का अक्षत बस लुढ़कने के बाद आपात दरवाजे से निकाले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

उत्तम ने बताया कि अगर वह हादसे से पहले अचानक बस से नहीं उतरा होता तो शायद उसके परिवार में मातम होता। हादसे की खबर फैलते ही पूरी पंचायत के लोग पहुंच गए। बचाव कार्य करते हुए ग्रामीणों ने कलावती, गीता और अक्षत को चरखड़ी से निजी वाहन में पांगणा सीएचसी तक पहुंचाया। वहां गीता और अक्षत को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया जबकि कलावती को मृत घोषित कर दिया। उधर कृष्णी को पांगणा में भर्ती किया गया है। कलावती के शव का करसोग में पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय उनका दाह संस्कार कर दिया गया।
.........................................
पति की पेंशन लेने निकली थी कलावती
हादसे में मौत का शिकार हुई 75 साल की कलावती अपने दिवंबत पति की फैमिली पेंशन लेने करसोग जा रही थी। उनके पति बिजली बोर्ड में फोरमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्हीं की पेंशन लेने के लिए कलावती घर से निकली थी। इसी तरह शिमला रेफर हुए मां-बेटा भी अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। बादु की कृष्णी ठाकुर जाछ गांव जा रही थी। इस हादसे के बाद पूरी चरखड़ी पंचायत और निहरी करसोग में शोक की लहर है।
00000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed