{"_id":"694c2d775cdab4193d0658c5","slug":"hindu-organizations-took-to-the-streets-in-jogindernagar-market-against-terrorism-mandi-news-c-90-1-ssml1025-180407-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: आतंकवाद के खिलाफ जोगिंद्रनगर बाजार में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: आतंकवाद के खिलाफ जोगिंद्रनगर बाजार में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 25 Dec 2025 07:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। बांग्लादेश सहित अन्य जगह पर हिंदुओं के नरसंहार पर विरोधप्रदर्शन कर पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की।
बुधवार दोपहर शहर के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी और आरएसएस पदाधिकारियों की अगुवाई में रोष रैली निकालकर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।
आक्रोश रैली में उपमंडल जोगिंद्रनगर और साथ लगते क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। करीब एक घंटे तक हिंदू संगठनों के प्रदर्शन से शहरी क्षेत्र में माहौल भी तनावपूर्ण रहा। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंदू संगठनों की यह आक्रोश रैली जब पुलिस थाना चौक के समीप पहुंची तो यहां पर हाईवे जाम हो गया। मंडी-पठानकोट हाईवे की सड़कों पर अचानक हिंदू संगठनों के इस धरने-प्रदर्शन में शामिल जोगिंद्र शर्मा, कर्ण और गुरशरण परमार ने दोटूक कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को लेकर आक्रोश जताया। दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग को भी चेताया है कि अगर हिंदू नरसंहार का यह सिलसिला थमा नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Trending Videos
बुधवार दोपहर शहर के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी और आरएसएस पदाधिकारियों की अगुवाई में रोष रैली निकालकर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोश रैली में उपमंडल जोगिंद्रनगर और साथ लगते क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। करीब एक घंटे तक हिंदू संगठनों के प्रदर्शन से शहरी क्षेत्र में माहौल भी तनावपूर्ण रहा। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंदू संगठनों की यह आक्रोश रैली जब पुलिस थाना चौक के समीप पहुंची तो यहां पर हाईवे जाम हो गया। मंडी-पठानकोट हाईवे की सड़कों पर अचानक हिंदू संगठनों के इस धरने-प्रदर्शन में शामिल जोगिंद्र शर्मा, कर्ण और गुरशरण परमार ने दोटूक कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को लेकर आक्रोश जताया। दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग को भी चेताया है कि अगर हिंदू नरसंहार का यह सिलसिला थमा नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।