{"_id":"697dd99c0dc50d4c7002557c","slug":"jaleb-will-be-taken-out-in-the-traditional-way-shivpal-mandi-news-c-90-1-mnd1001-184326-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"पारंपरिक तरीके से निकलेगी जलेब : शिवपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पारंपरिक तरीके से निकलेगी जलेब : शिवपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्कृति सदन में हुई सर्व देवता सेवा समिति की बैठक में लिया निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में तीनों जलेब पारंपरिक तरीके से निकलेंगी। पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए ही देवी-देवता जलेब में शिरकत करेंगे। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और कोताही सहन नहीं की जाएगी। मंडी के संस्कृति सदन में सर्व देवता सेवा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने की।
इस अवसर पर देव कमरुनाग के नवनियुक्त पुजारी, गूर और समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया। जलेब में चलने वाले देवी-देवताओं के कारदारों को जलेब की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि रियासत काल से चली आ रही जलेब बड़ी शांतिप्रिय ढंग से निकलती थी, लेकिन कुछ वर्ष पहले जलेब के स्वरूप में बदलाव आया है।
बैठक में चर्चा कर कारदारों के सुझाव भी लिए। सभी कारदारों ने परंपरा के अनुसार जलेब चलाने के लिए अपनी सहमति दी। बैठक के बाद कारदारों ने पड्डल मैदान और सेरी चानणी का निरीक्षण किया। बैठक में देव कमरुनाग के गूर बोध राज, राजू राम, तीर्थ राज, गोबिंद ठाकुर, हुकम चंद, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, युद्ध कुमार आदि ने भाग लिया। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में तीनों जलेब पारंपरिक तरीके से निकलेंगी। पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए ही देवी-देवता जलेब में शिरकत करेंगे। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और कोताही सहन नहीं की जाएगी। मंडी के संस्कृति सदन में सर्व देवता सेवा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने की।
इस अवसर पर देव कमरुनाग के नवनियुक्त पुजारी, गूर और समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया। जलेब में चलने वाले देवी-देवताओं के कारदारों को जलेब की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि रियासत काल से चली आ रही जलेब बड़ी शांतिप्रिय ढंग से निकलती थी, लेकिन कुछ वर्ष पहले जलेब के स्वरूप में बदलाव आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में चर्चा कर कारदारों के सुझाव भी लिए। सभी कारदारों ने परंपरा के अनुसार जलेब चलाने के लिए अपनी सहमति दी। बैठक के बाद कारदारों ने पड्डल मैदान और सेरी चानणी का निरीक्षण किया। बैठक में देव कमरुनाग के गूर बोध राज, राजू राम, तीर्थ राज, गोबिंद ठाकुर, हुकम चंद, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, युद्ध कुमार आदि ने भाग लिया। संवाद
