सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Malwana village is scared by the roar of a leopard

Mandi News: तेंदुए की गुर्राहट से सहमा मलवाणा गांव

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी Updated Thu, 25 Dec 2025 06:48 AM IST
विज्ञापन
Malwana village is scared by the roar of a leopard
मंडी के भडियाल में तेंदुए के शव को जीप में डाल कर ले जाते वन विभाग के कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
बैहना (मंडी)। बल्ह विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़याल के मलवाणा गांव में अलसुबह तेंदुए की गुर्राहट से पूरा क्षेत्र सहम उठा। सुबह 6:10 बजे तक मलवाणा गांव में तेंदुए ने जो आतंक मचाया, उससे सभी सिहर उठे। जैसे-जैसे लोगों को तेंदुए के आतंक की सूचना मिलती गई, आसपास गांवों के लोग भी डंडे लेकर मौके की ओर रवाना हो गए। दूरदराज क्षेत्रों से स्कूल आने वाले बच्चों के अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। स्कूली बच्चों के परिजन दिनभर डरे सहमे रहे तथा छुट्टी होने के बाद परिजन बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे। आदमखोर तेंदुए ने 4 घंटे तक भड़याल, मलवाणा व चंडयाल गांव में आंतक मचाए रखा। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति भी खासा रोष दिखा। लोगों का आक्रोश तब और बढ़ गया जब वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन उनके पास तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई भी हथियार या सामान नहीं था। लोगों का आरोप था कि सूचना के 2 घंटे बाद 9 बजे के आसपास वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वह भी खाली हाथ। ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि तेंदुए ने एक व्यक्ति को मार दिया है, उसके बाद लोगों ने घर में घुसे तेंदुए को जान की परवाह किए बगैर वही ढेर कर दिया। तेंदुए के आतंक का समाचार सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ तथा अभिभावकों को बच्चे स्कूल न भेजने की हिदायत दी गई।
Trending Videos


पहली बार गांव में घुसा तेंदुआ

भड़याल पंचायत के मलवाणा गांव में इससे पहले इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। लोगों का कहना है कि हालांकि मलवाणा गांव जंगल के साथ सटा हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी तेंदुए का इस तरह का आतंक नहीं देखा। बुधवार को पहली बार तेंदुआ गांव में आया और करीब चार घंटे तक आतंक का पर्याय बना रहा। वन विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि इससे पूर्व क्षेत्र में तेंदुए के दिखाई देने की कोई सूचना विभाग को नहीं मिली थी अन्यथा विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए कारगर कदम उठाता। इस घटना से समूचे क्षेत्र में दिन भर दहशत का आलम रहा। आसपास के लोग भी अब घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed