{"_id":"68cc51c79e91657d250a534c","slug":"multan-barot-road-restored-for-small-vehicles-mandi-news-c-90-1-ssml1025-170094-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ मुल्थान-बरोट मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ मुल्थान-बरोट मार्ग
विज्ञापन

विज्ञापन
बरोट (मंडी)। चौहारघाटी के बरोट और मुल्थान क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुल्थान-बड़ा गांव और मुल्थान-बरोट-लोहारड़ी सड़क 28 दिनों के बाद बहाल हो गईं। बीते बुधवार सायं लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। इससे अब क्षेत्र की 20 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। किसान अब नगदी फसलों को मंडियों तक पहुंचा सकेंगे।
छोटा भंगाल और बरोट मुल्थान के किसानों मंगतराम, लीला देवी, मोती राम, मान सिंह, रिंकू राम ने कहा कि सड़क बाधित होने से सब्जियां एक माह से खेतों में पड़ी खराब हो रही थीं। अब बंदगोभी, मूली, आलू, धनिया, फूलगोभी, ब्रोकली की फसल 40 प्रतिशत रह गई है। इस बार घाटी के किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि सब्जी मंडी में फसल पहुंचाने पर उन्हें अभी भी अच्छे दाम मिल रहे हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग बीड़ के सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, तहसीलदार हरीश ठाकुर ने बताया कि मुल्थान-बड़ागांव, राजगुंधा, बीड़ तक 60 किलोमीटर लंबी सड़क को बुधवार रात को ही छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
...
बरोट-घटासनी सड़क 28 दिनों से बंद
मुख्य सड़क बरोट-घटासनी गुराला के पास हुए भूस्खलन के चलते 28 दिनों के बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। इस पर लोक निर्माण विभाग झटिंगरी के सहायक अभियंता भगत राम ने कहा कि सड़क बहाली के लिए बड़ी मशीनरी लगाई है। बार बार मौसम बिगड़ने से बहाली कार्य प्रभावित हो रहा है। संवाद

छोटा भंगाल और बरोट मुल्थान के किसानों मंगतराम, लीला देवी, मोती राम, मान सिंह, रिंकू राम ने कहा कि सड़क बाधित होने से सब्जियां एक माह से खेतों में पड़ी खराब हो रही थीं। अब बंदगोभी, मूली, आलू, धनिया, फूलगोभी, ब्रोकली की फसल 40 प्रतिशत रह गई है। इस बार घाटी के किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि सब्जी मंडी में फसल पहुंचाने पर उन्हें अभी भी अच्छे दाम मिल रहे हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग बीड़ के सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, तहसीलदार हरीश ठाकुर ने बताया कि मुल्थान-बड़ागांव, राजगुंधा, बीड़ तक 60 किलोमीटर लंबी सड़क को बुधवार रात को ही छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
...
बरोट-घटासनी सड़क 28 दिनों से बंद
मुख्य सड़क बरोट-घटासनी गुराला के पास हुए भूस्खलन के चलते 28 दिनों के बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। इस पर लोक निर्माण विभाग झटिंगरी के सहायक अभियंता भगत राम ने कहा कि सड़क बहाली के लिए बड़ी मशीनरी लगाई है। बार बार मौसम बिगड़ने से बहाली कार्य प्रभावित हो रहा है। संवाद