{"_id":"6838ac43ab2d41e3780db575","slug":"the-body-of-the-woman-who-fell-into-the-beas-was-found-in-the-pandoh-dam-mandi-news-c-90-1-ssml1045-157658-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: ब्यास में गिरी महिला का शव पंडोह बांध में मिला, घास काटते वक्त नदी में गिरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: ब्यास में गिरी महिला का शव पंडोह बांध में मिला, घास काटते वक्त नदी में गिरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू/मंडी।
Published by: शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 30 May 2025 02:52 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह डैम से एक महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान हुरला-थरास की रहने वाली 55 वर्षीय मीरा देवी के रूप में हुई है। मीरा देवी 18 मई को नगवाईं पूल के पास घास काटते समय ब्यास नदी में गिर गई थीं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगवाईं के पास 18 मई को घास काटते वक्त ब्यास में गिरी महिला का शव वीरवार को पंडोह बांध से बरामद हुआ। पंडोह बांध पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने महिला के शव को देखा तो सूचना पंडोह पुलिस चौकी को दी।
Trending Videos
पंडोह पुलिस चौकी और मंडी सदर थाना की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और महिला के शव को पानी से निकाला। शव को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया। भुंतर थाना से ज्ञात हुआ कि एक महिला 18 मई को ब्यास में गिर गई थी। इसके आधार पर महिला के परिजनों को शिनाख्त के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के बेटे रविंद्र सिंह ने शव की शिनाख्त की
शव की पहचान मीरा देवी पत्नी दिवंगत लुदर चंद निवासी थरास डाकघर हुरला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। महिला के परिजनों ने थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।