सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Now even those with 50 percent marks in graduation can take admission in B.Ed In Himachal

B.Ed Admission Himachal: अब स्नातक में 50 फीसदी अंक वाले भी बीएड में ले सकेंगे प्रवेश, HPU ने हटाई ये शर्तें

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 28 Oct 2024 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश में बीएड के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश को प्रवेश परीक्षा और प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक की सभी शर्तों को समाप्त कर दिया है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों के लिए ये सुनहरा मौका है।

Now even those with 50 percent marks in graduation can take admission in B.Ed In Himachal
एचपीयू शिमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में अब स्नातक में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लेने वाले भी बीएड में प्रवेश ले पाएंगे, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक लेने वालों को यह मौका मिल जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश को प्रवेश परीक्षा और प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक की सभी शर्तों को समाप्त कर दिया है।

loader
Trending Videos


अब प्रवेश परीक्षा देने वाले, आवेदन करने वाले और किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री में तय प्राप्तांक की शर्त को पूरा करने पर अभ्यर्थी बीएड में प्रवेश को होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। बीएड की इस सत्र में विवि से संबद्ध दो सरकारी और 54 निजी बीएड संस्थानों की खाली रहीं 1701 सीटों को भरने के लिए एचपीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। गौर हो कि निजी बीएड कॉलेज प्रबंधकों की ओर से बार-बार यह मांग उठाई जा रही थी। इसी के चलते विवि प्रशासन पर बने दबाव पर यह फैसला लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी
इन सीटों को भरने के लिए विवि प्रशासन चार और पांच नवंबर को विवि सभागार में ऑफलाइन काउंसलिंग करेगा। विवि की केंद्रीय बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी ने कुलपति की मंजूरी मिलने के बाद खाली रही सीटों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार काउंसलिंग के लिए तय की गई नई पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी 29 सितंबर से 3 नवंबर, 2024 तक दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शेड्यूल के अनुसार चार नवंबर को उन छात्रों के लिए सभागार में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है। उन्हें nadmissions.hpushimla.in/PreAdm/counsling/BEdcounslingMain.nspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ये रहेंगी शर्तें
5 नवंबर को होने वाली ऑफलाइन काउंसलिंग में दूसरी श्रेणी के स्नातक डिग्री कोर्स में तय किए प्राप्तांक की शर्त को पूरा करने वाले, प्रवेश परीक्षा में भाग न लेने वाले, आवेदन न करने वाले सामान्य वर्ग और ईडब्लूएस श्रेणी के ऐसे छात्र, जिन्होंने स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंक लिए हैं। आरक्षित श्रेणी एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्लूडी के स्नातक डिग्री कोर्स में किसी भी संकाय में 45 फीसदी अंक लेने वाले छात्र पात्र होंगे।

इन्हें 55 फीसदी अंक पर मिल जाएगा प्रवेश
बीटेक डिग्री प्राप्त छात्रों के लिए स्नातक डिग्री में न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त अलग रहेगी। बीटेक में समान्य और ईडब्लूएस श्रेणी में 55 फीसदी, जबकि आरक्षित श्रेणी एससी, एसटी, ओबीसीए, पीडब्लूडी श्रेणी में 50 फीसदी प्राप्तांक वाले भी बीएड प्रवेश को होने वाली काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन छात्रों को nadmissions.hpushimla.in/premain.aspx.on लिंक के माध्यम से काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा।

आवेदन की प्रति, मूल प्रमाणपत्र लाना होगा अनिवार्य
विवि की केंद्रीय बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी के समन्वयक डॉ. चमन लाल ने माना कि खाली रही बीएड की 1701 सामान्य 1264 और मैनेजमेंट कोटा की 380 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और उसमें प्राप्तांक की शर्त को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि तय की गई 4 और पांच नवंबर की तिथि को बीएड की ऑफलाइन काउंसलिंग होगी। इसके लिए छात्रों को 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed