संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)।
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। अध्यक्षता विधायक लोकेंद्र कुमार ने की। हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन केष्टा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय की ओर से गुलाब मेहता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समारोह में बाल कलाकारों ने रंगारंग और सास्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुतियां दी। रंगबिरंगे परिधानों में सजधज कर कलाकारों ने हिंदी, पहाड़ी और किन्नौर गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य निहाल ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सेवा और सामाजिक चेतना का भी विकास कर रही है। उन्होंने नशे विशेषकर चिट्टे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज को एकजुट होकर इसके खिलाफ प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। विशेष अतिथि मोहन केष्टा ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। यहां विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का बीजारोपण किया जाता है। समारोह में शैक्षणिक और सह शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों में मोहित चौहान, गौरव राणा, ऋषभ आजाद, अलीशा राजपूत, रिधिमा, चैतन्य ठाकुर, ओजस्वी, अंकिला, गीतांशी, ऋत्विक, मन्नत, रितेश, ईशाना, आरोही, किशोर, सौम्या, हर्षिता, याशिका, पूर्वाशी और मृदुल को सम्मानित किया गया।

एसवीएम स्कूल आनी के वार्षिक समारोह में प्रस्तुतियां देते बाल कलाकार। स्रोत : स्कूल प्रबंधन