{"_id":"694543b098c7f8e18d01eba2","slug":"temporary-shops-will-have-to-be-removed-from-lavi-mela-ground-and-nh-22-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-150384-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: लवी मेला मैदान और एनएच से 22 तक हटानी होंगी अस्थायी दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: लवी मेला मैदान और एनएच से 22 तक हटानी होंगी अस्थायी दुकानें
विज्ञापन
लवी मेला मैदान में सजी अस्थायी दुकानों को 22 नवंबर को करना होगा खाली। संवाद
विज्ञापन
प्रशासन ने 21 दिसंबर तक दिए मेला सजाने के निर्देश
सख्त कार्रवाई से बचने के लिए व्यापारी स्वयं हटाएं दुकानें : हर्ष
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर रामपुर के पाटबंगला मैदान और नेशनल हाईवे-पांच पर सजी अस्थायी दुकानों को 22 दिसंबर तक हटाना होगा। प्रशासन ने मेले में आए कारोबारियों को 21 दिसंबर तक कारोबार सजाने का आदेश जारी किया है। 22 दिसंबर से अस्थायी दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। मेला समिति सचिव एवं एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कारोबारियों से सख्त कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं दुकानें हटाने का आह्वान किया है। रामपुर में 11 नवंबर से सजा लवी मेला अब भी जारी है। मेले में आए कारोबारियों की मांग के बाद मेले की अवधि कई बार बढ़ाई जा चुकी है। प्रशासनिक रूप से चार दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में एक माह तक कारोबार गतिविधियां चलती हैं। मेला समिति ने 15 दिसंबर तक मेला सजाने की अनुमति दी थी। इसके बाद मेले में आए कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेला अवधि बढ़ाने की मांग की थी। अब प्रशासन ने मेला सजाने के लिए 21 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की है। स्थानीय प्रशासन ने नेशनल हाईवे-पांच और मेला मैदान में लगी अस्थायी दुकानों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत मेले से जुड़े सभी अस्थायी दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी दुकानें हटानी होंगी। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को लवी मेला से जुड़े कारोबारियों को नोटिस जारी करने के लिए कहा है। ये नोटिस कार्यालय कानूनगो और फील्ड कानूनगो के माध्यम से 21 दिसंबर तक जारी किए जाने हैं। आदेश में स्पष्ट है कि सभी संबंधित दुकानदारों को 22 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक मेला मैदान और एनएच-पांच से दुकानें स्वयं हटानी होंगी। यदि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई व्यापार करता हुआ पाया गया, तो उसका सामान भी जब्त किया जा सकता है। साथ ही ऐसे व्यापारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, सार्वजनिक सुरक्षा, सामान्य स्थिति बहाल करने के उद्देश्य से व्यापारियों को 22 दिसंबर को अपना कारोबार हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, नगर परिषद और थाना प्रभारी रामपुर को भी नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है। मेले में आए कारोबारियों से भी सहयोग की अपील की है। -हर्ष अमरेंद्र सिंह, एसडीएम, रामपुर
Trending Videos
सख्त कार्रवाई से बचने के लिए व्यापारी स्वयं हटाएं दुकानें : हर्ष
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर रामपुर के पाटबंगला मैदान और नेशनल हाईवे-पांच पर सजी अस्थायी दुकानों को 22 दिसंबर तक हटाना होगा। प्रशासन ने मेले में आए कारोबारियों को 21 दिसंबर तक कारोबार सजाने का आदेश जारी किया है। 22 दिसंबर से अस्थायी दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। मेला समिति सचिव एवं एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कारोबारियों से सख्त कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं दुकानें हटाने का आह्वान किया है। रामपुर में 11 नवंबर से सजा लवी मेला अब भी जारी है। मेले में आए कारोबारियों की मांग के बाद मेले की अवधि कई बार बढ़ाई जा चुकी है। प्रशासनिक रूप से चार दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में एक माह तक कारोबार गतिविधियां चलती हैं। मेला समिति ने 15 दिसंबर तक मेला सजाने की अनुमति दी थी। इसके बाद मेले में आए कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेला अवधि बढ़ाने की मांग की थी। अब प्रशासन ने मेला सजाने के लिए 21 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की है। स्थानीय प्रशासन ने नेशनल हाईवे-पांच और मेला मैदान में लगी अस्थायी दुकानों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत मेले से जुड़े सभी अस्थायी दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी दुकानें हटानी होंगी। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को लवी मेला से जुड़े कारोबारियों को नोटिस जारी करने के लिए कहा है। ये नोटिस कार्यालय कानूनगो और फील्ड कानूनगो के माध्यम से 21 दिसंबर तक जारी किए जाने हैं। आदेश में स्पष्ट है कि सभी संबंधित दुकानदारों को 22 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक मेला मैदान और एनएच-पांच से दुकानें स्वयं हटानी होंगी। यदि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई व्यापार करता हुआ पाया गया, तो उसका सामान भी जब्त किया जा सकता है। साथ ही ऐसे व्यापारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, सार्वजनिक सुरक्षा, सामान्य स्थिति बहाल करने के उद्देश्य से व्यापारियों को 22 दिसंबर को अपना कारोबार हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, नगर परिषद और थाना प्रभारी रामपुर को भी नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है। मेले में आए कारोबारियों से भी सहयोग की अपील की है। -हर्ष अमरेंद्र सिंह, एसडीएम, रामपुर
विज्ञापन
विज्ञापन