{"_id":"691dc4db92b954f318029611","slug":"awareness-rally-against-chitta-in-rampur-on-november-22-signature-campaign-to-be-launched-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-148434-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता रैली 22 नवंबर को, चलेगा हस्ताक्षर अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता रैली 22 नवंबर को, चलेगा हस्ताक्षर अभियान
विज्ञापन
रामपुर में चिट्टे के खिलाफ प्रस्तावित जागरूकता रैली को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते एसडीएम हर्
विज्ञापन
रामपुर में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता रैली 22 नवंबर को, चलेगा हस्ताक्षर अभियान
. खंड स्तरीय चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली को सफल बनाने का किया आह्वान
. नशा मुक्त हिमाचल, सुरक्षित भविष्य को लेकर एसडीएम ने की चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। समाज में बढ़ते चिट्टे के नशे को रोकने के लिए रामपुर में 22 नवंबर को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। रैली का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री के विशेष आह्वान नशा मुक्त हिमाचल, सुरक्षित भविष्य को जनभागीदारी के माध्यम से प्रभावी रूप देना है। खंड स्तरीय चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली को लेकर बुधवार को उपमंडल कार्यालय रामपुर में बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में एसडीएम ने सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, युवा समूहों, पेंशनर एसोसिएशन, एक्स सर्विसमैन और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से 22 नवंबर को खंड स्तरीय एंटी-चिट्टा रैली में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जनसहभागिता से चिट्टे जैसे घातक नशे के दुष्प्रभावों को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाना संभव होगा। बैठक में बताया गया कि 22 नवंबर सुबह 10 बजे यह रैली राजकीय महाविद्यालय रामपुर से शुरू होगी। इसके बाद यह रैली पुराना बस अड्डे, मुख्य बाजार से होती हुई पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में संपन्न होगी। यह खंड स्तरीय जन जागरूकता रैली समाज के सभी वर्गों की भागीदारी के साथ आयोजित होगी। रैली के माध्यम से युवाओं, अभिभावकों, विद्यार्थियों और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। रैली के रूट निर्धारण, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सहायता, जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए। रैली के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी वीणा कौशल, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर, बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी ननखड़ी सुलाता शर्मा, रवि राज, राजेश गुप्ता, संजय सूद, दलीप भलूनी, साहिल सागर सहित अन्य मौजूद रहे।
सभी वर्गों के सहयोग से चिट्टे पर लगेगी लगाम
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने चिट्टे को एक अत्यंत घातक सिंथेटिक नशा बताते हुए कहा कि यह शरीर और मस्तिष्क की कार्यक्षमता को तेजी से क्षतिग्रस्त करता है। इससे हृदय, किडनी, फेफड़ों और तंत्रिका तंत्र पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि चिट्टा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कमजोर करता है, बल्कि आर्थिक संकट, पारिवारिक तनाव, शैक्षणिक गिरावट, आपराधिक प्रवृत्तियों और सामाजिक असंतुलन को भी बढ़ाता है। इससे व्यक्ति अवसाद, भ्रम, आक्रामक व्यवहार, सामाजिक अलगाव और आत्मघाती प्रवृत्तियों की ओर बढ़ सकता है, जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि नशामुक्त समाज का निर्माण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि इसमें प्रत्येक परिवार, संस्थान, पंचायत, शिक्षक, विद्यार्थी, युवा और समाज के हर वर्ग की समान रूप से जिम्मेदारी है।
Trending Videos
. खंड स्तरीय चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली को सफल बनाने का किया आह्वान
. नशा मुक्त हिमाचल, सुरक्षित भविष्य को लेकर एसडीएम ने की चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। समाज में बढ़ते चिट्टे के नशे को रोकने के लिए रामपुर में 22 नवंबर को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। रैली का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री के विशेष आह्वान नशा मुक्त हिमाचल, सुरक्षित भविष्य को जनभागीदारी के माध्यम से प्रभावी रूप देना है। खंड स्तरीय चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली को लेकर बुधवार को उपमंडल कार्यालय रामपुर में बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में एसडीएम ने सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, युवा समूहों, पेंशनर एसोसिएशन, एक्स सर्विसमैन और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से 22 नवंबर को खंड स्तरीय एंटी-चिट्टा रैली में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जनसहभागिता से चिट्टे जैसे घातक नशे के दुष्प्रभावों को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाना संभव होगा। बैठक में बताया गया कि 22 नवंबर सुबह 10 बजे यह रैली राजकीय महाविद्यालय रामपुर से शुरू होगी। इसके बाद यह रैली पुराना बस अड्डे, मुख्य बाजार से होती हुई पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में संपन्न होगी। यह खंड स्तरीय जन जागरूकता रैली समाज के सभी वर्गों की भागीदारी के साथ आयोजित होगी। रैली के माध्यम से युवाओं, अभिभावकों, विद्यार्थियों और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। रैली के रूट निर्धारण, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सहायता, जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए। रैली के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी वीणा कौशल, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर, बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी ननखड़ी सुलाता शर्मा, रवि राज, राजेश गुप्ता, संजय सूद, दलीप भलूनी, साहिल सागर सहित अन्य मौजूद रहे।
सभी वर्गों के सहयोग से चिट्टे पर लगेगी लगाम
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने चिट्टे को एक अत्यंत घातक सिंथेटिक नशा बताते हुए कहा कि यह शरीर और मस्तिष्क की कार्यक्षमता को तेजी से क्षतिग्रस्त करता है। इससे हृदय, किडनी, फेफड़ों और तंत्रिका तंत्र पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि चिट्टा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कमजोर करता है, बल्कि आर्थिक संकट, पारिवारिक तनाव, शैक्षणिक गिरावट, आपराधिक प्रवृत्तियों और सामाजिक असंतुलन को भी बढ़ाता है। इससे व्यक्ति अवसाद, भ्रम, आक्रामक व्यवहार, सामाजिक अलगाव और आत्मघाती प्रवृत्तियों की ओर बढ़ सकता है, जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि नशामुक्त समाज का निर्माण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि इसमें प्रत्येक परिवार, संस्थान, पंचायत, शिक्षक, विद्यार्थी, युवा और समाज के हर वर्ग की समान रूप से जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन