सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Rampur Bushahar News ›   Unannounced power cuts in Mission Colony, Ani, have troubled residents.

Rampur Bushahar News: मिशन कॉलोनी आनी में बिजली के अघोषित कटों से लोग परेशान

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
Unannounced power cuts in Mission Colony, Ani, have troubled residents.
आनी में बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते लोग। संवाद
विज्ञापन
. सुबह के समय रोजाना लग रहे दो घंटे बिजली के कट
Trending Videos

. बीते वर्ष भी ट्रांसफार्मर जलने से 15 दिन बिजली सुविधा से महरूम रहे लोग
. समस्या को लेकर लोगों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
. चेताया, स्थायी समाधान नहीं किया तो कार्यालय के बहार होगा प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। मिशन कॉलोनी आनी के बाशिंदे लगातार लग रहे बिजली के कट से परेशान हैं। लंबे समय से सुबह के समय लगातार दो घंटे तक बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और लोगों को रोजमर्रा के कार्य निपटाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। समस्या को लेकर लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और चेताया कि जल्द समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों में जोबन दास, फागनू राम, मोहर सिंह, कुंदन लाल, विनोद कुमार, श्यामानंद, सुनील मियां, मान दास, राजेंद्र ठाकुर, दुर्गा देवी, निहाल ठाकुर, प्रेम पॉल, देश राज, मोहर सिंह ठाकुर, विजय राम, रोशन लाल, केवल राम, कमल दत्त और पूर्ण चंद ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान हैं। आनी कस्बे की इस कॉलोनी के करीब 200 परिवार बीते वर्ष से ही बिजली समस्या झेल रहे हैं। सर्दी में तो समस्या विकराल बन जाती है।
बीते वर्ष ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग 15 दिनों तक बिजली सुविधा से वंचित रहे थे। बीते वर्ष भी लोगों ने बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता से मांग की थी कि समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इस वर्ष भी दो बार उनसे मिल चुके हैं, लेकिन हर बार एक सप्ताह में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जा रहा है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मियों और आम जनता को बिजली की अधिक आवश्यकता रहती है। बारिश होने के बाद यह स्थिति और भी भयानक हो सकती है। उन्होंने विद्युत बोर्ड को समस्या को गंभीरता से न लेने और समय पर उचित व्यवस्था न कर पाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार और मंत्री से मांग की है कि विद्युत आपूर्ति का स्थायी समाधान किया जाए अन्यथा बिजली विभाग आनी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article