{"_id":"691ed1f68377165e500f2b9d","slug":"video-women-mobilize-to-eradicate-chitta-awareness-rally-held-in-rampur-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: चिट्टे के खात्मे के लिए महिलाएं लामबंद, रामपुर में निकाली जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: चिट्टे के खात्मे के लिए महिलाएं लामबंद, रामपुर में निकाली जागरूकता रैली
चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ महिलाएं लामबंद हो गई हैं। रामपुर में पैर पसार चुके चिट्टे के खात्मे के लिए गुरुवार को महिलाओं ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर जागरूकता रैली निकाली। नगर परिषद रामपुर की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। महिलाओं ने नगर परिषद परिसर से लेकर बाजार में रैली निकाली और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच से होकर वापस नगर परिषद पहुंचीं। इस दौरान महिलाओं ने हम सब का एक है एक नारा, नशामुक्त हो देश हमारा... सहित अन्य नारे लगाए। रैली के माध्यम से महिलाओं ने लोगों को नशामुक्त देश निर्माण के लिए सहयोग अपील की और जागरूक किया। महिलाओं ने कहा कि नशे से न केवल व्यक्ति का नुकसान होता है, बल्कि पूरे परिवार को नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और खुशहाल जिंदगी जिएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।