{"_id":"695f9a86b2499f006c0d64b8","slug":"bus-service-running-on-rampur-nehra-route-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-151822-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिर हांफी सेवा : निगम की बसों में भरोसे का नहीं जोखिम का सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिर हांफी सेवा : निगम की बसों में भरोसे का नहीं जोखिम का सफर
विज्ञापन
नेहरा से रामपुर के लिए निकली बस दो किलोमीटर आगे हांफी, ग्रामीण आए दिन झेल रहे परेशानियां। स्रोत
विज्ञापन
तीन पंचायतों के ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनी निगम की बस सेवा
आए दिन हांफ रही रामपुर-नेहरा रूट पर चलने वाली बस सेवा
तकलेच, बाहली और नरैण के लोगों ने रूट पर नई बस चलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल के दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में भरोसे का नहीं जोखिम का सफर बनकर रह गया है। पुरानी खटारा बसों के सहारे निगम की सेवाएं चल रही हैं। नई बसों के अभाव में परिवहन व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन ग्रामीण रूटों पर निगम की बसें हांफ रही हैं। इसका खामियाजा ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। रामपुर से नेहरा रूट पर चलने वाली बस सेवा का भी कुछ हाल ऐसा ही है। कई साल से ग्रामीण बस सेवा में सुधार की मांग उठा रहे हैं, लेकिन समस्या अब भी बरकरार है। बीते दिन बुधवार को निगम की बस सुबह सात बजे नेहरा से रामपुर की ओर निकली, लेकिन नेहरा से 2 किलोमीटर दूर ही बस हांफ गई। बस में बैठे यात्रियों को पैदल अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी कई बार ग्रामीण रूटों पर बसें आधे रास्ते में खराब होकर खड़ीं हो गईं और यात्रियों को पैदल दौड़ लगानी पड़ी। उपमंडल रामपुर की नरैण, बाहली और तकलेच पंचायत के ग्रामीणों को लाभान्वित करने वाली रामपुर-नेहरा रूट पर चलने वाली बस सेवा को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। आए दिन रूट पर चलने वाली बस बीच रास्ते में हांफ जाती है। ग्रामीण सरकार और निगम प्रबंधन से नई बस चलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा।
कई बार निगम प्रबंधन से मिले, नहीं हुआ समाधान
बाहली पंचायत के उप प्रधान कमलेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, शेर सिंह, महेंद्र टांटा, अमर सिंह मेहता, अशोक कायथ, नंता शर्मा, कुशाल मेहता, हीरा लाल शर्मा ने कहा कि तीन पंचायतों के ग्रामीण कई साल से बस की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हर दूसरे दिन निगम की बस बीच रास्ते में हांफ जाती है, जिससे ग्रामीणों खासकर स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, कर्मचारी वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने निगम प्रबंधन से उक्त रूट पर नई बस चलाने की मांग की है।
रामपुर से नेहरा रूट पर चलने वाली बस अकसर सुबह ठंड के कारण स्टार्ट नहीं हो पा रही है। बस के बीच रास्ते में हांफने की उन्हें कोई सूचना नहीं है। बस सेवा में आवश्यक सुधार किया जाएगा।-- हुमेश ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम रामपुर डिपो
Trending Videos
आए दिन हांफ रही रामपुर-नेहरा रूट पर चलने वाली बस सेवा
तकलेच, बाहली और नरैण के लोगों ने रूट पर नई बस चलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल के दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में भरोसे का नहीं जोखिम का सफर बनकर रह गया है। पुरानी खटारा बसों के सहारे निगम की सेवाएं चल रही हैं। नई बसों के अभाव में परिवहन व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन ग्रामीण रूटों पर निगम की बसें हांफ रही हैं। इसका खामियाजा ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। रामपुर से नेहरा रूट पर चलने वाली बस सेवा का भी कुछ हाल ऐसा ही है। कई साल से ग्रामीण बस सेवा में सुधार की मांग उठा रहे हैं, लेकिन समस्या अब भी बरकरार है। बीते दिन बुधवार को निगम की बस सुबह सात बजे नेहरा से रामपुर की ओर निकली, लेकिन नेहरा से 2 किलोमीटर दूर ही बस हांफ गई। बस में बैठे यात्रियों को पैदल अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी कई बार ग्रामीण रूटों पर बसें आधे रास्ते में खराब होकर खड़ीं हो गईं और यात्रियों को पैदल दौड़ लगानी पड़ी। उपमंडल रामपुर की नरैण, बाहली और तकलेच पंचायत के ग्रामीणों को लाभान्वित करने वाली रामपुर-नेहरा रूट पर चलने वाली बस सेवा को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। आए दिन रूट पर चलने वाली बस बीच रास्ते में हांफ जाती है। ग्रामीण सरकार और निगम प्रबंधन से नई बस चलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा।
कई बार निगम प्रबंधन से मिले, नहीं हुआ समाधान
बाहली पंचायत के उप प्रधान कमलेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, शेर सिंह, महेंद्र टांटा, अमर सिंह मेहता, अशोक कायथ, नंता शर्मा, कुशाल मेहता, हीरा लाल शर्मा ने कहा कि तीन पंचायतों के ग्रामीण कई साल से बस की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हर दूसरे दिन निगम की बस बीच रास्ते में हांफ जाती है, जिससे ग्रामीणों खासकर स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, कर्मचारी वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने निगम प्रबंधन से उक्त रूट पर नई बस चलाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर से नेहरा रूट पर चलने वाली बस अकसर सुबह ठंड के कारण स्टार्ट नहीं हो पा रही है। बस के बीच रास्ते में हांफने की उन्हें कोई सूचना नहीं है। बस सेवा में आवश्यक सुधार किया जाएगा।