{"_id":"6960e899ebda00a2840654ce","slug":"inter-generational-bonding-and-health-camps-organised-in-shingala-rampur-hp-news-c-178-1-ram1001-151886-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोबाइल को ही अपनी दुनिया बना रहे युवा, घर में बुजुर्ग अकेले : कपिल शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोबाइल को ही अपनी दुनिया बना रहे युवा, घर में बुजुर्ग अकेले : कपिल शर्मा
विज्ञापन
शिंगला में आयोजित जिला स्तरीय अंतर पीढ़ीगत बंधन और स्वास्थ्य शिविर में कराई गई चमच दौड़ में भ
विज्ञापन
शिंगला में अंतर पीढ़ीगत बंधन और स्वास्थ्य शिविर लगाए
40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, चमच दौड़ भी करवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। शिंगला पंचायत में शुक्रवार को जिला स्तरीय अंतर पीढ़ीगत बंधन और स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। शिविर में ग्रामीणों को बच्चों और बुजुर्गों के बंधन के बारे में बताया। शिविर का आयोजन जिला वेल्फेयर विभाग ने किया। जिला कल्याण अधिकारी कपील शर्मा ने ग्रामीणों को अंतर पीढ़ीगत बंधन शिविर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छी नौकरी की तलाश में युवा दूसरे शहरों में जा रहे हैं। युवा पैसा तो कमा रहे हैं, लेकिन घर पर बुजुर्ग माता-पिता और दादा-दादी अकेले रह गए हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। घर पर रहने वाले युवा भी अधिक समय मोबाइल को ही दे रहे हैं। युवा मोबाइल को ही अपनी दुनिया बना रहे हैं और घर में बुजुर्ग अकेलापन झेल रहे हैं। युवा घर में रहने के बावजूद भी लोगों के साथ बैठने के बजाय अकेले बैठकर मोबाइल चलाना पसंद करते हैं। पहले के समय में युवा अपने बुजुर्गों के पास बैठकर उनके अनुभवों की कहानियां सुना करते थे और उन कहानियों से सीखते थे, लेकिन अब एक घर में रहने के बावजूद भी बच्चों में बड़ों के प्रति प्रेम भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा बुजुर्गों के पास बैठें और उनके अनुभवों की कहानियों को सुनें। इससे समाज में बुजुर्गों के प्रति प्रेम भावना रहेगी। यह स्वस्थ समाज के लिए भी आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आशीष नेगी ने लोगों के बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की। शिविर में 40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। नेगी ने सभी को स्वस्थ रहने और स्वच्छ भोजन ग्रहण करने के बारे जानकारी दी। शिविर के दौरान नींबू और चमच दौड़ भी करवाई गई। सभी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
Trending Videos
40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, चमच दौड़ भी करवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। शिंगला पंचायत में शुक्रवार को जिला स्तरीय अंतर पीढ़ीगत बंधन और स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। शिविर में ग्रामीणों को बच्चों और बुजुर्गों के बंधन के बारे में बताया। शिविर का आयोजन जिला वेल्फेयर विभाग ने किया। जिला कल्याण अधिकारी कपील शर्मा ने ग्रामीणों को अंतर पीढ़ीगत बंधन शिविर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छी नौकरी की तलाश में युवा दूसरे शहरों में जा रहे हैं। युवा पैसा तो कमा रहे हैं, लेकिन घर पर बुजुर्ग माता-पिता और दादा-दादी अकेले रह गए हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। घर पर रहने वाले युवा भी अधिक समय मोबाइल को ही दे रहे हैं। युवा मोबाइल को ही अपनी दुनिया बना रहे हैं और घर में बुजुर्ग अकेलापन झेल रहे हैं। युवा घर में रहने के बावजूद भी लोगों के साथ बैठने के बजाय अकेले बैठकर मोबाइल चलाना पसंद करते हैं। पहले के समय में युवा अपने बुजुर्गों के पास बैठकर उनके अनुभवों की कहानियां सुना करते थे और उन कहानियों से सीखते थे, लेकिन अब एक घर में रहने के बावजूद भी बच्चों में बड़ों के प्रति प्रेम भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा बुजुर्गों के पास बैठें और उनके अनुभवों की कहानियों को सुनें। इससे समाज में बुजुर्गों के प्रति प्रेम भावना रहेगी। यह स्वस्थ समाज के लिए भी आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आशीष नेगी ने लोगों के बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की। शिविर में 40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। नेगी ने सभी को स्वस्थ रहने और स्वच्छ भोजन ग्रहण करने के बारे जानकारी दी। शिविर के दौरान नींबू और चमच दौड़ भी करवाई गई। सभी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।

शिंगला में आयोजित जिला स्तरीय अंतर पीढ़ीगत बंधन और स्वास्थ्य शिविर में कराई गई चमच दौड़ में भ