{"_id":"69610340f3e8ce7e500ebc97","slug":"protest-against-vacant-posts-of-doctors-in-theog-hospital-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-151901-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: ठियोग अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली होने पर धरना-प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: ठियोग अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली होने पर धरना-प्रदर्शन
विज्ञापन
ठियोग में धरना प्रदर्शन करते लोग। संवाद
विज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 22 जनवरी तक पद न भरने पर होगा चक्का जाम
अस्पताल में मेडिसिन, बाल रोग, नेत्र रोग, स्किन रोग विशेषज्ञ सहित कई पद खाली
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। ठियोग सिविल अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं। इसके रोष में शुक्रवार को जनवादी महिला समिति और किसान सभा ने धरना-प्रदर्शन किया। संगठनों ने ठियोग के रेस्ट हाउस के सामने सड़क पर बैठकर सरकार और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। सांकेतिक चक्का जाम कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया गया। इस चक्का जाम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। लोगों ने 22 जनवरी तक सभी खाली पदों को भरने की मांग की। मांगें पूरी न होने पर 23 जनवरी को विशाल चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी। ठियोग के एसडीएम शशांक गुप्ता ने मौके पर आकार स्थिति का जायजा लिया और प्रदर्शन करने वालों से बातचीत की। समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ठियोग सिविल अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्किन (चर्म) रोग विशेषज्ञ समेत कई अन्य अहम पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। इसके चलते अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिला समिति की अध्यक्ष पूजा ठाकुर ने बताया कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में 23 जनवरी को विशाल चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसान सभा के संदीप सोनू ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं और अन्य नेताओं के लिए महंगी गाड़ियां खरीद सकती है, लेकिन आम जनता के स्वास्थ्य के लिए जरूरी उपकरणों के व्यवस्था नहीं कर सकती, जो जनता के हितों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले ढाई साल से उपलब्ध नहीं है, जिससे गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को शिमला या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई जरूरी जांचें भी यहां नहीं हो पा रही हैं, जिससे समय पर इलाज में बाधा आ रही है।
सिरे नहीं चढ़ीं घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान ठियोग में जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की थी, जो सिरे नहीं चढ़ पाई है। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने अस्पताल भवन में आयोजित बैठक में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की घोषणा की थी जो काफी समय बीत जाने के बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाई है। विधायक कुलदीप सिंह राठौर विधानसभा में ठियोग में जिला अस्पताल बनाए की मांग अक्सर उठाते रहे हैं।
Trending Videos
अस्पताल में मेडिसिन, बाल रोग, नेत्र रोग, स्किन रोग विशेषज्ञ सहित कई पद खाली
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। ठियोग सिविल अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं। इसके रोष में शुक्रवार को जनवादी महिला समिति और किसान सभा ने धरना-प्रदर्शन किया। संगठनों ने ठियोग के रेस्ट हाउस के सामने सड़क पर बैठकर सरकार और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। सांकेतिक चक्का जाम कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया गया। इस चक्का जाम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। लोगों ने 22 जनवरी तक सभी खाली पदों को भरने की मांग की। मांगें पूरी न होने पर 23 जनवरी को विशाल चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी। ठियोग के एसडीएम शशांक गुप्ता ने मौके पर आकार स्थिति का जायजा लिया और प्रदर्शन करने वालों से बातचीत की। समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ठियोग सिविल अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्किन (चर्म) रोग विशेषज्ञ समेत कई अन्य अहम पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। इसके चलते अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिला समिति की अध्यक्ष पूजा ठाकुर ने बताया कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में 23 जनवरी को विशाल चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसान सभा के संदीप सोनू ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं और अन्य नेताओं के लिए महंगी गाड़ियां खरीद सकती है, लेकिन आम जनता के स्वास्थ्य के लिए जरूरी उपकरणों के व्यवस्था नहीं कर सकती, जो जनता के हितों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले ढाई साल से उपलब्ध नहीं है, जिससे गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को शिमला या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई जरूरी जांचें भी यहां नहीं हो पा रही हैं, जिससे समय पर इलाज में बाधा आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरे नहीं चढ़ीं घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान ठियोग में जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की थी, जो सिरे नहीं चढ़ पाई है। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने अस्पताल भवन में आयोजित बैठक में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की घोषणा की थी जो काफी समय बीत जाने के बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाई है। विधायक कुलदीप सिंह राठौर विधानसभा में ठियोग में जिला अस्पताल बनाए की मांग अक्सर उठाते रहे हैं।