{"_id":"695f9eb59bf088478a013ff1","slug":"rural-level-cricket-competition-begins-in-nirmand-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151831-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: निरमंड में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: निरमंड में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता टीम को मिलेगी 77 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। निरमंड खेल परिसर में वीरवार को श्रीखंड वेलफेयर चैरिटेबल सोसायटी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर खेली जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा निरमंड मंडल के अध्यक्ष दलजीत ठाकुर ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। अभिनव नेगी और सुभाष विशेष रूप से मौजूद रहे। श्रीखंड वेलफेयर चैरिटेबल सोसायटी के सदस्य चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निरमंड और आसपास के क्षेत्रों की 96 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 77 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेगी। सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, बल्लेबाज और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि दलजीत ठाकुर ने खिलाड़ियों और युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने चिंता जताई कि आज की युवा पीढ़ी खेलों की ओर कम ध्यान दे रही है। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए युवाओं को खेल धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जोगिंद्र, तारा चंद,संदीप, दिनेश, प्रीतम, विक्रांत ठाकुर और राज सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। निरमंड खेल परिसर में वीरवार को श्रीखंड वेलफेयर चैरिटेबल सोसायटी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर खेली जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा निरमंड मंडल के अध्यक्ष दलजीत ठाकुर ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। अभिनव नेगी और सुभाष विशेष रूप से मौजूद रहे। श्रीखंड वेलफेयर चैरिटेबल सोसायटी के सदस्य चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निरमंड और आसपास के क्षेत्रों की 96 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 77 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेगी। सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, बल्लेबाज और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि दलजीत ठाकुर ने खिलाड़ियों और युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने चिंता जताई कि आज की युवा पीढ़ी खेलों की ओर कम ध्यान दे रही है। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए युवाओं को खेल धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जोगिंद्र, तारा चंद,संदीप, दिनेश, प्रीतम, विक्रांत ठाकुर और राज सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।