{"_id":"6978ae9f700b024ae70f5b71","slug":"traditional-and-patriotic-songs-presented-on-republic-day-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-153011-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किए पारंपरिक और देशभक्ति गीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किए पारंपरिक और देशभक्ति गीत
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के मौके पर रोहड़ू में नाटी डालते अधिकारी, कर्मचारी व अन्य। संवाद
विज्ञापन
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू में गणतंत्र दिवस के समारोह का आयोजन एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में हुआ। उपमंडल स्तरीय इस समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी एसडीएम धीरज शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ किया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सीडीपीओ कार्यालय रोहड़ू की महिलाओं ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की छात्राओं ने पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। इसके अतिरिक्त रमन प्रीत, काव्य चौहान, साक्षी और हिमानी ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग, नगर परिषद रोहड़ू के सेनिटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार और गोसदन रोहड़ू से प्रमोद कुमार को सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही नगर परिषद रोहड़ू के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, प्रधान व्यापार मंडल रोहड़ू के प्रधान जगमोहन भावटा, अध्यक्ष नगर परिषद रोहड़ू अशोक चौहान, एफएसी चेयरमैन सोहन लाल चौहान, पार्षदगण, अधिकारीगण एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं, जुब्बल में एसडीएम गुरमीत नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों व अन्य स्वयं सहायता समूहों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए। इधर, कोटखाई में युवा मंडल भड़ेच ने गांव भड़ेच में गणतंत्र मनाया। कार्यक्रम प्रधान युवा मंडल विकास शर्मा और युवा स्वयं सेवक निखिल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चौपाल में एसडीएम कार्यालय के सभागार में मनाया गणतंत्र दिवस
चौपाल(रोहड़ू)। तहसील परिसर मैदान चौपाल में भारी बर्फबारी के चलते नगर पंचायत मीटिंग सभागार में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम हेमचंद वर्मा ने तिरंगा फहराया। उन्होंने शहीद स्मारक ले. हरी सिंह को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह में शारीरिक शिक्षक दिनेश गाजटा ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी सम्मानित किए। इस अवसर पर एसएचओ अंबी लाल राणा, तहसीलदार रोहित जाल्टा नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विमला मलिक, वरिष्ठ नागरिक हरिनंद मेहता, देवदत शर्मा, प्रबंधक यूको बैंक अनूप सिंह नेगी, पूर्व पार्षद सत्या मधाईक, सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और अधिकारी वर्ग उपस्थित रहे। इसके अलावा सिविल जज चौपाल अपूर्व राज ने कोर्ट परिसर चौपाल में झंडा फहराया।
Trending Videos
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू में गणतंत्र दिवस के समारोह का आयोजन एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में हुआ। उपमंडल स्तरीय इस समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी एसडीएम धीरज शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ किया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सीडीपीओ कार्यालय रोहड़ू की महिलाओं ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की छात्राओं ने पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। इसके अतिरिक्त रमन प्रीत, काव्य चौहान, साक्षी और हिमानी ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग, नगर परिषद रोहड़ू के सेनिटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार और गोसदन रोहड़ू से प्रमोद कुमार को सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही नगर परिषद रोहड़ू के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, प्रधान व्यापार मंडल रोहड़ू के प्रधान जगमोहन भावटा, अध्यक्ष नगर परिषद रोहड़ू अशोक चौहान, एफएसी चेयरमैन सोहन लाल चौहान, पार्षदगण, अधिकारीगण एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं, जुब्बल में एसडीएम गुरमीत नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों व अन्य स्वयं सहायता समूहों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए। इधर, कोटखाई में युवा मंडल भड़ेच ने गांव भड़ेच में गणतंत्र मनाया। कार्यक्रम प्रधान युवा मंडल विकास शर्मा और युवा स्वयं सेवक निखिल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चौपाल में एसडीएम कार्यालय के सभागार में मनाया गणतंत्र दिवस
चौपाल(रोहड़ू)। तहसील परिसर मैदान चौपाल में भारी बर्फबारी के चलते नगर पंचायत मीटिंग सभागार में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम हेमचंद वर्मा ने तिरंगा फहराया। उन्होंने शहीद स्मारक ले. हरी सिंह को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह में शारीरिक शिक्षक दिनेश गाजटा ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी सम्मानित किए। इस अवसर पर एसएचओ अंबी लाल राणा, तहसीलदार रोहित जाल्टा नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विमला मलिक, वरिष्ठ नागरिक हरिनंद मेहता, देवदत शर्मा, प्रबंधक यूको बैंक अनूप सिंह नेगी, पूर्व पार्षद सत्या मधाईक, सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और अधिकारी वर्ग उपस्थित रहे। इसके अलावा सिविल जज चौपाल अपूर्व राज ने कोर्ट परिसर चौपाल में झंडा फहराया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रोहड़ू में नाटी डालते अधिकारी, कर्मचारी व अन्य। संवाद

गणतंत्र दिवस के मौके पर रोहड़ू में नाटी डालते अधिकारी, कर्मचारी व अन्य। संवाद

गणतंत्र दिवस के मौके पर रोहड़ू में नाटी डालते अधिकारी, कर्मचारी व अन्य। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन