सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Retirement age in Himachal has become 59 years teachers will retire at the end of the academic session

Himachal : हिमाचल में शैक्षणिक सत्र के अंत में ही होगी शिक्षकों की रिटायरमेंट, 59 साल हुई सेवानिवृत्ति की आयु

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 27 Aug 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Himachal Retirement Age : हिमाचल प्रदेश में अब शैक्षणिक सत्र के अंत में ही शिक्षक सेवानिवृत्त होंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने चालू शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को सत्रवार पुनर्नियोजन की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर...

Retirement age in Himachal has become 59 years teachers will retire at the end of the academic session
हिमाचल प्रदेश सरकार। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में अब शैक्षणिक सत्र के अंत में ही शिक्षक सेवानिवृत्त होंगे। वित्त विभाग ने बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा विभाग के लिए यह प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिक्षण संस्थानों में साल भर पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के लिए 15 अगस्त को यह घोषणा की थी। सरकार के फैसले से प्रदेश में शिक्षा से जुड़े महकमों में अब सेवानिवृत्त करने की आयु 58 साल से बढ़कर 59 साल हो गई है।

loader
Trending Videos

 

राज्य सरकार ने चालू शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को सत्रवार पुनर्रोजगार देने का फैसला लिया है। सरकार के फैसले से स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा समेत विभिन्न शैक्षणिक विभागों में कार्यरत शिक्षकों को लाभ होगा। प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक सत्र के दौरान सामान्य सेवानिवृत्ति आयु प्राप्त करने वाले शिक्षकों को अब सत्र के अंत तक अपनी सेवा जारी रखने की अनुमति दी गई है। इस फैसले से संस्थानों को सत्र के मध्य में शिक्षकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, इससे छात्रों की शिक्षा और शैक्षणिक योजना बाधित भी नहीं होगी। जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति अधिसूचना की तिथि 27 अगस्त 2025 और उनके संबंधित शैक्षणिक सत्र की समाप्ति से पहले वाले महीने के अंतिम दिन के बीच होनी है, उन्हें स्वतः ही पुनर्रोजगार मिल जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवधि के दौरान इन शिक्षकों को एक निश्चित पारिश्रमिक मिलेगा, जिसकी गणना उनके अंतिम वेतन और उन्हें प्राप्त पूर्ण पेंशन के बीच के अंतर के रूप में की जाएगी। ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, अंतिम सामान्य भविष्य निधि और पेंशन कम्यूटेशन जैसे सभी सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान सत्रवार पुनर्रोजगार अवधि पूरी होने के बाद किया जाएगा। हालांकि नियमित मासिक पेंशन, सेवानिवृत्ति की तिथि से शुरू हो जाएगी।

दोबारा नौकरी नहीं करने वालों को 60 दिन पहले करना होगा सूचित
जो शिक्षक पुनर्रोजगार नहीं चाहते हैं, उन्हें अपनी सेवानिवृत्ति तिथि से 60 दिन पहले औपचारिक तौर पर सूचित करना होगा। इस अनुरोध के लिए एक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। जो शिक्षक अधिसूचना तिथि से 60 दिनों के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले हैं, वे अपनी सेवानिवृत्ति से पहले किसी भी समय विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।
 

संस्थान की श्रेणी शैक्षणिक सत्र 2025-26 की समाप्ति तिथि
1. स्कूली शिक्षा 31 मार्च 2026
2. उच्च शिक्षा 31 मई 2026
3. चिकित्सा शिक्षा 31 मार्च 2026
4. आयुष शिक्षा 30 अप्रैल 2026
5. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) 31 जुलाई 2026
6. पॉलिटेक्निक 30 जून 2026
7. इंजीनियरिंग कॉलेज 30 जून 2026
8. फार्मेसी कॉलेज 30 जून 2026
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed