{"_id":"68f8d28c451f0115d409b7a8","slug":"shimla-news-obscene-acts-with-a-girl-in-a-bus-fir-registered-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: बस में युवती के साथ अश्लील हरकतें, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: बस में युवती के साथ अश्लील हरकतें, एफआईआर दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार
शिमला में बस में युवती के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बस में युवती के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह 21 अक्तूबर को शाम 6:30 बजे बस में खटनोल से शिमला की ओर आ रही थी। युवती ने कहा कि बस ढली के पास पहुंची तो सुरेंद्र निवासी सुन्नी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। उन्होंने इस बारे में बस के परिचालक से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत ढली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पंचायत प्रधान को भेजा पुलिस रिमांड पर
रामपुर उपमंडल की एक दुर्गम पंचायत में तंत्र के नाम पर डराकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी पंचायत प्रधान को पुलिस ने रामपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में 13 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि 21 सितंबर को वह स्कूल जा रही थी, तो प्रधान ने उसे तंत्र विद्या का डर दिखाया। 15 अक्तूबर को प्रधान ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 17 अक्तूबर को भी उसने अपने घर आने के लिए कहा। इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद पुलिस थाना झाकड़ी में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सुनील दत्त नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-65 और पाॅक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज कर किया है। आरोपी प्रधान ने भी लड़की के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर उपमंडल की एक दुर्गम पंचायत में तंत्र के नाम पर डराकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी पंचायत प्रधान को पुलिस ने रामपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में 13 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि 21 सितंबर को वह स्कूल जा रही थी, तो प्रधान ने उसे तंत्र विद्या का डर दिखाया। 15 अक्तूबर को प्रधान ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 17 अक्तूबर को भी उसने अपने घर आने के लिए कहा। इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद पुलिस थाना झाकड़ी में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सुनील दत्त नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-65 और पाॅक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज कर किया है। आरोपी प्रधान ने भी लड़की के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।