सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Nine pilgrims lost their way on their way from Shikari Devi to Budha Kedar, found safe in a forest cave

Mandi: नौ श्रद्धालु शिकारी देवी से बूढ़ा केदार जाते रास्ता भटके, जंगल की गुफा में मिले सुरक्षित

संवाद न्यूज एजेंसी, थुनाग (मंडी)। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 24 Oct 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार

 मंडी जिले में शिकारी देवी से बूढ़ा केदार के लिए पैदल निकले नौ श्रद्धालु गुरुवार को बारिश और घने कोहरे में रास्ता भटक गए। 

Nine pilgrims lost their way on their way from Shikari Devi to Budha Kedar, found safe in a forest cave
नौ श्रद्धालु शिकारी देवी से बूढ़ा केदार जाते रास्ता भटके - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शिकारी देवी से बूढ़ा केदार के लिए पैदल निकले नौ श्रद्धालु गुरुवार को बारिश और घने कोहरे में रास्ता भटक गए। इनमें महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार सुबह सभी जंगल की एक गुफा में सुरक्षित मिले। मंडी के बल्ह क्षेत्र का निवासी जंजैहली स्कूल से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ शिकारी देवी घूमने आए थे।

Trending Videos

वे जंजैहली में एक होम स्टे में ठहरे थे। गुरुवार को शिकारी देवी के दर्शन किए और एक स्थानीय युवती, जो वहां के पैदल रास्तों की जानकार थी, के साथ गाड़ी से मंदिर पहुंचे। वापसी में जंगल के पैदल रास्ते से बूढ़ा केदार जाने का फैसला किया, लेकिन बारिश व धुंध के कारण रास्ता भटक गए। शाम 5:00 बजे होम स्टे मालिक ने राजेंद्र कुमार को फोन किया तो उन्होंने रास्ता भटकने की जानकारी दी। इसके बाद फोन आउट ऑफ रेंज हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

देर शाम तक इंतजार के बाद होम स्टे संचालक ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण तुरंत बूढ़ा केदार की ओर खोजबीन के लिए रवाना हो गए। जंजैहली थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रशासन ने मंडी से क्यूआरटी भेजी। लापता राजेंद्र कुमार के मोबाइल की लोकेशन ब्रेयोगी उप तहसील छतरी की ओर दिखी, जिससे सर्च में दिक्कत आई।

रातभर ठंड और बिना आग के गुजारने के बाद सुबह छह बजे सभी बूढ़ा केदार जंगल के दूसरी ओर एक नाले में पहुंचे और गुफा में शरण ली। उनके पास मोबाइल सिग्नल नहीं था। सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और प्रशासन को सूचित किया। सर्च टीम तुरंत उस दिशा में रवाना हुई और सभी को सुरक्षित बचा लिया। मानसून की भारी आपदा से शिकारी देवी के जंगली रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे धुंध में भटकने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से जंगली मार्गों पर सावधानी बरतने और गाइड साथ लेने की अपील की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed