{"_id":"693ad8d6b298f2a27f0bc0cf","slug":"bus-routes-effected-due-to-rally-nahan-news-c-177-1-nhn1002-166779-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: मंडी के कार्यक्रम में सरकारी बसें जाने से सिरमौर में रूट रहे प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: मंडी के कार्यक्रम में सरकारी बसें जाने से सिरमौर में रूट रहे प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
बस अड्डों पर लंबा इंतजार, बसों में भीड़ में सफर, कई निजी वाहनों से पहुंचे
आज भी जारी रहेगी समस्या, जिले के 14 रूटों पर प्रभावित रहेगी आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश सरकार के मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का असर सिरमौर जिला की परिवहन व्यवस्था पर पड़ा है। वीरवार को लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी रेणुकाजी-हरिपुरधार की ओर जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी।
दरअसल, मंडी में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन में सिरमौर जिले से 26 बसें भेजी गई हैं। इसके चलते 14 रूट ठप रहे। बुधवार दोपहर बाद इन क्षेत्रों को जाने के लिए सवारियों को बसें नहीं मिलीं। वीरवार को भी स्थिति वैसी ही रही। सबसे अधिक परेशानी, स्कूल, कॉलेज, नौकरीपेशा लोगों को उठानी पड़ी।
हालांकि शुक्रवार को बसें वापस आएंगी, लेकिन रूट पर नहीं चलेंगी। ऐसे में शुक्रवार को भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वीरवार को नाहन बस अड्डा और दिल्ली गेट पर सवारियां बसों का इंतजार करती दिखीं। शाम तीन बजे नाहन से रेणुकाजी जाने के लिए दिल्ली गेट पर सवारियों की भारी भीड़ रही।
देवना जाने वाले राजेश ने बताया कि वह एक बजे से बस का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें जानकारी नहीं थी कि बस का रूट स्थगित किया गया है। उन्हें रेणुकाजी तक ही बस मिलेगी। आगे जाने के लिए निजी गाड़ी का सहारा लेना पड़ेगा। शिवपुर भवाई के रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह नाहन आने के लिए देरी से बस मिली। वापस जाने के लिए दोपहर 1:30 बजे से बस का इंतजार कर रहे हैं। रूट को स्थगित किया गया है। ऐसे में घर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। रेणुकाजी से अब उन्हें भारी भरकम किराया देकर घर जाना पड़ेगा।
मंडी सम्मेलन में बसें जाने से नाहन डिपो के नाहन-देवना थनगा, नाहन-रेणुकाजी-पालर, नाहन-शिवपुर, नाहन-अंधेरी, नाहन-रेणुकाजी-वाया पंजाहल, नाहन-कौलावालां भूड़ वाया सुरला आदि लोकल और नाहन-द्रुबल अप-डाउन आदि मुख्य रूट ठप रहे। वीरवार को नाहन से अपने गंतव्यों को जाने के लिए सबसे अधिक परेशानी रेणुकाजी, हरिपुरधार, संगड़ाह, पालन आदि क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी क्योंकि इस क्षेत्र के लगभग 60 फीसदी से अधिक रूट बंद हैं।
बस अड्डा प्रभारी नाहन अनिल कुमार ने बताया 26 बसों को मंडी भेजा गया है। निगम ने अपने 10 लोकल और चार लंबी दूरी के रूट स्थगित किए हैं। उन्होंने बताया कि बसें शुक्रवार को वापस आएंगी, लेकिन स्टाफ व अन्य दिक्कतों के चलते निर्धारित रूटों पर नहीं जा पाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन रूटों को स्थगित किया गया है, वहां पर क्लब करके बसें भेजी जा रही हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
बाक्स
बसों की प्रतीक्षा में भटकती रहीं सवारियां
ददाहू। रेणुका क्षेत्र में 6 के करीब ग्रामीण रूट प्रभावित रहे। इनमें मुख्य तौर पर महीपुर, दीद-बगड, लोदिया घाटी, थनगा, द्राबिल व छौऊ बोगर आदि शामिल हैं। इसके चलते यात्रियों खास कर स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों व कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अड्डा प्रभारी ददाहू बलि राम ने बताया कि लोकल रूटों पर निगम की बसों को नहीं भेजा गया है। शेष रूट नियमित रूप से चलाए गए हैं।
Trending Videos
आज भी जारी रहेगी समस्या, जिले के 14 रूटों पर प्रभावित रहेगी आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश सरकार के मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का असर सिरमौर जिला की परिवहन व्यवस्था पर पड़ा है। वीरवार को लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी रेणुकाजी-हरिपुरधार की ओर जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी।
दरअसल, मंडी में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन में सिरमौर जिले से 26 बसें भेजी गई हैं। इसके चलते 14 रूट ठप रहे। बुधवार दोपहर बाद इन क्षेत्रों को जाने के लिए सवारियों को बसें नहीं मिलीं। वीरवार को भी स्थिति वैसी ही रही। सबसे अधिक परेशानी, स्कूल, कॉलेज, नौकरीपेशा लोगों को उठानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि शुक्रवार को बसें वापस आएंगी, लेकिन रूट पर नहीं चलेंगी। ऐसे में शुक्रवार को भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वीरवार को नाहन बस अड्डा और दिल्ली गेट पर सवारियां बसों का इंतजार करती दिखीं। शाम तीन बजे नाहन से रेणुकाजी जाने के लिए दिल्ली गेट पर सवारियों की भारी भीड़ रही।
देवना जाने वाले राजेश ने बताया कि वह एक बजे से बस का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें जानकारी नहीं थी कि बस का रूट स्थगित किया गया है। उन्हें रेणुकाजी तक ही बस मिलेगी। आगे जाने के लिए निजी गाड़ी का सहारा लेना पड़ेगा। शिवपुर भवाई के रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह नाहन आने के लिए देरी से बस मिली। वापस जाने के लिए दोपहर 1:30 बजे से बस का इंतजार कर रहे हैं। रूट को स्थगित किया गया है। ऐसे में घर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। रेणुकाजी से अब उन्हें भारी भरकम किराया देकर घर जाना पड़ेगा।
मंडी सम्मेलन में बसें जाने से नाहन डिपो के नाहन-देवना थनगा, नाहन-रेणुकाजी-पालर, नाहन-शिवपुर, नाहन-अंधेरी, नाहन-रेणुकाजी-वाया पंजाहल, नाहन-कौलावालां भूड़ वाया सुरला आदि लोकल और नाहन-द्रुबल अप-डाउन आदि मुख्य रूट ठप रहे। वीरवार को नाहन से अपने गंतव्यों को जाने के लिए सबसे अधिक परेशानी रेणुकाजी, हरिपुरधार, संगड़ाह, पालन आदि क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी क्योंकि इस क्षेत्र के लगभग 60 फीसदी से अधिक रूट बंद हैं।
बस अड्डा प्रभारी नाहन अनिल कुमार ने बताया 26 बसों को मंडी भेजा गया है। निगम ने अपने 10 लोकल और चार लंबी दूरी के रूट स्थगित किए हैं। उन्होंने बताया कि बसें शुक्रवार को वापस आएंगी, लेकिन स्टाफ व अन्य दिक्कतों के चलते निर्धारित रूटों पर नहीं जा पाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन रूटों को स्थगित किया गया है, वहां पर क्लब करके बसें भेजी जा रही हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
बाक्स
बसों की प्रतीक्षा में भटकती रहीं सवारियां
ददाहू। रेणुका क्षेत्र में 6 के करीब ग्रामीण रूट प्रभावित रहे। इनमें मुख्य तौर पर महीपुर, दीद-बगड, लोदिया घाटी, थनगा, द्राबिल व छौऊ बोगर आदि शामिल हैं। इसके चलते यात्रियों खास कर स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों व कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अड्डा प्रभारी ददाहू बलि राम ने बताया कि लोकल रूटों पर निगम की बसों को नहीं भेजा गया है। शेष रूट नियमित रूप से चलाए गए हैं।