{"_id":"6940189139b1141d6d0cc579","slug":"cricket-pratiyogita-nahan-news-c-177-1-ssml1030-167071-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: (सिटी स्पोर्ट्स)","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: (सिटी स्पोर्ट्स)
विज्ञापन
क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता पीआरसी कूंहट की टीम ट्राफी के साथ। स्रोत: आयोजन समिति
विज्ञापन
(सिटी स्पोर्ट्स)
कोटी मिथाली टीम को हरा कर पीआरसी कुंहट क्रिकेट टीम बनी चैंपियन
मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता मनीष तोमर ने विजेता-उप विजेता टीम को बांटे इनाम
शिरगुल क्लब कुडला खरग ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शिरगुल क्लब कुडला खरग ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में पीआरसी कूंहट ने कोटी मिथाली टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि कांग्रेस के नेता मनीष तोमर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
आयोजन समिति सदस्य रोहित ठाकुर ने बताया कि फाइनल मैच में कोटी मिथाली टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 44 रन बनाए। पीआरसी कूंहट की टीम ने 3.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्यातिथि कांग्रेस के नेता मनीष तोमर ने संबोधन में कहा कि युवा नशे से दूर रहें। शिक्षा व खेलकूद में आगे रहते हुए क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करें। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विजेता रही कूंहट की टीम को 88,888 राशि और ट्राॅफी तथा उप विजेता कोटी मिथाली की टीम को 44,444 रुपये नकद इनाम राशि और रनर ट्राॅफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर दमन सिंह नेगी, गुमान सिंह, गुरमीत सिंह, रोहित, ललित तोमर और सुभाष कुमार समेत प्रतियोगिता के आयोजन समिति सदस्य मौजूद रहे।
संवाद
Trending Videos
कोटी मिथाली टीम को हरा कर पीआरसी कुंहट क्रिकेट टीम बनी चैंपियन
मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता मनीष तोमर ने विजेता-उप विजेता टीम को बांटे इनाम
शिरगुल क्लब कुडला खरग ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शिरगुल क्लब कुडला खरग ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में पीआरसी कूंहट ने कोटी मिथाली टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि कांग्रेस के नेता मनीष तोमर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
आयोजन समिति सदस्य रोहित ठाकुर ने बताया कि फाइनल मैच में कोटी मिथाली टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 44 रन बनाए। पीआरसी कूंहट की टीम ने 3.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्यातिथि कांग्रेस के नेता मनीष तोमर ने संबोधन में कहा कि युवा नशे से दूर रहें। शिक्षा व खेलकूद में आगे रहते हुए क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करें। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विजेता रही कूंहट की टीम को 88,888 राशि और ट्राॅफी तथा उप विजेता कोटी मिथाली की टीम को 44,444 रुपये नकद इनाम राशि और रनर ट्राॅफी प्रदान की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर दमन सिंह नेगी, गुमान सिंह, गुरमीत सिंह, रोहित, ललित तोमर और सुभाष कुमार समेत प्रतियोगिता के आयोजन समिति सदस्य मौजूद रहे।
संवाद