{"_id":"693ecbb8193847656606f16d","slug":"football-pratiyogita-nahan-news-c-177-1-ssml1028-166998-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: बजरंग क्लब देहरादून और पांवटा साहिब बने फुटबाल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: बजरंग क्लब देहरादून और पांवटा साहिब बने फुटबाल चैंपियन
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी स्पोर्टस-
नाहन के चौगान मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता
रणविजय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और आदित्य चुने गए सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन(सिरमौर)। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नाहन के चौगान मैदान में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में बजरंग फुटबाल क्लब देहरादून ने जगाधरी क्लब को 3-0 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, कनिष्ठ वर्ग में पांवटा और झंडाजी त्रिलोकरपुर के बीच फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। तय सीमा तक मैच बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में पांवटा साहिब ने झंडाजी त्रिलोकरपुर को 6-5 से मात देकर ट्राॅफी अपने नाम की।
सांसद सुरेश कश्यप ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को स्मूति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीमों को ट्राॅफी और 51 हजार और उपविजेता टीम को ट्राॅफी व 31 हजार रुपये की राशि दी गई। इसके अलावा जगाधरी क्लब के रणविजय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बजरंग फुटबाल क्लब देहरादून के आदित्य को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर आयोजक गुलशन, नरेंद्र, राजेंद्र सिंह, राकेश, रविकांत, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे।
-- -संवाद
Trending Videos
नाहन के चौगान मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता
रणविजय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और आदित्य चुने गए सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन(सिरमौर)। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नाहन के चौगान मैदान में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में बजरंग फुटबाल क्लब देहरादून ने जगाधरी क्लब को 3-0 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, कनिष्ठ वर्ग में पांवटा और झंडाजी त्रिलोकरपुर के बीच फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। तय सीमा तक मैच बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में पांवटा साहिब ने झंडाजी त्रिलोकरपुर को 6-5 से मात देकर ट्राॅफी अपने नाम की।
सांसद सुरेश कश्यप ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को स्मूति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीमों को ट्राॅफी और 51 हजार और उपविजेता टीम को ट्राॅफी व 31 हजार रुपये की राशि दी गई। इसके अलावा जगाधरी क्लब के रणविजय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बजरंग फुटबाल क्लब देहरादून के आदित्य को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर आयोजक गुलशन, नरेंद्र, राजेंद्र सिंह, राकेश, रविकांत, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे।