{"_id":"694015573cbbe869a20e980e","slug":"renuka-ji-maha-aarti-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167063-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: पोष संक्रांति पर रेणुका झील में हुई महाआरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: पोष संक्रांति पर रेणुका झील में हुई महाआरती
विज्ञापन
रेणुकाजी तीर्थ के देवघाट में महाआरती करते एसडीएम राजीव सांख्यान व अन्य। संवाद
विज्ञापन
रेणुका झील में जगमगाए सैकड़ों घी के दीपक
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। रेणुकाजी तीर्थ के इतिहास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। पोष संक्रांति के अवसर पर रेणुकाजी तीर्थ के देवघाट पर रेणुका झील की महाआरती की गई। इसमें रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने संत-महात्माओं सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ मिलकर रेणुका झील की संध्याकालीन महाआरती की।
ढोल, नगाड़े और शंख घंटियाल की मधुर ध्वनि के बीच की गई इस महाआरती में रेणुकाजी तीर्थ का कण-कण भक्ति रस में डूब उठा। साथ ही सैकड़ों शुद्ध घी के दीपक भी पवित्र रेणुका झील के आगोश में जगमगा उठे। पंडित देवा रमेश कपिल और रविदत्त शर्मा ने विधिवत व मंत्रोच्चारण के साथ महाआरती को आयोजित करवाया।
रेणुका विकास बोर्ड ने हर महीने संक्रांति के दिन प्रातः हवन-यज्ञ के साथ-साथ संध्याकालीन महाआरती का निर्णय लिया है। इस मौके पर तहसीलदार ददाहू जयसिंह ठाकुर, रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर, सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल, मित्र सिंह तोमर, माता राम, तारा दत, राजेंद्र सिंह, संन्यास आश्रम के महंत महात्मा दीनदयाल पुरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु और संत महात्मा मौजूद रहे।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। रेणुकाजी तीर्थ के इतिहास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। पोष संक्रांति के अवसर पर रेणुकाजी तीर्थ के देवघाट पर रेणुका झील की महाआरती की गई। इसमें रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने संत-महात्माओं सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ मिलकर रेणुका झील की संध्याकालीन महाआरती की।
ढोल, नगाड़े और शंख घंटियाल की मधुर ध्वनि के बीच की गई इस महाआरती में रेणुकाजी तीर्थ का कण-कण भक्ति रस में डूब उठा। साथ ही सैकड़ों शुद्ध घी के दीपक भी पवित्र रेणुका झील के आगोश में जगमगा उठे। पंडित देवा रमेश कपिल और रविदत्त शर्मा ने विधिवत व मंत्रोच्चारण के साथ महाआरती को आयोजित करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेणुका विकास बोर्ड ने हर महीने संक्रांति के दिन प्रातः हवन-यज्ञ के साथ-साथ संध्याकालीन महाआरती का निर्णय लिया है। इस मौके पर तहसीलदार ददाहू जयसिंह ठाकुर, रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर, सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल, मित्र सिंह तोमर, माता राम, तारा दत, राजेंद्र सिंह, संन्यास आश्रम के महंत महात्मा दीनदयाल पुरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु और संत महात्मा मौजूद रहे।
संवाद