{"_id":"693ea900daba501a8203ba43","slug":"jalshakti-vibhag-sirmaur-employees-election-nahan-news-c-177-1-ssml1028-166951-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: रमेश शर्मा जिला अध्यक्ष और हरविंद्र सिंह महासचिव बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: रमेश शर्मा जिला अध्यक्ष और हरविंद्र सिंह महासचिव बने
विज्ञापन
जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ जिला सिरमौर की नवनियुक्त कार्यकारिणी। संवाद
विज्ञापन
सचित्र--
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक चुनाव विश्राम गृह नाहन (लालकोठी) के प्रांगण में हुए। यह चुनाव प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरदेव चौधरी की अध्यक्षता में हुए, जबकि प्रदेशाध्यक्ष एलडी चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की। नई कार्यकारिणी में रमेश शर्मा को जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ जिला सिरमौर कार्यकारिणी का अध्यक्ष और हरविंद्र सिंह को महासचिव चुना गया।
इसके अलावा राजिंद्र चौहान को कोषाध्यक्ष, नरेंद्र चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मान सिंह को संगठन सचिव, बलबीर दत्त शर्मा को प्रेस सचिव, कृष्ण देवा को उपाध्यक्ष, गीता देवी को संगठन सचिव और रमेश भारद्वाज को मुख्य सलाहकार निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने निस्वार्थ भाव से कर्मचारी हित में काम करने के बारे में संविधान की शपथ ली और एलडी चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात की। एलडी चौहान ने कहा कि हमने सदैव संविधान की अनुपालना के साथ 3 साल के बाद संगठन के चुनाव करवाए हैं। इसी वजह से हर दल की सरकार में उनके संगठन को विभागीय/सरकार स्तर पर मान्यता मिलती रही है।
-- -- संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक चुनाव विश्राम गृह नाहन (लालकोठी) के प्रांगण में हुए। यह चुनाव प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरदेव चौधरी की अध्यक्षता में हुए, जबकि प्रदेशाध्यक्ष एलडी चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की। नई कार्यकारिणी में रमेश शर्मा को जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ जिला सिरमौर कार्यकारिणी का अध्यक्ष और हरविंद्र सिंह को महासचिव चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा राजिंद्र चौहान को कोषाध्यक्ष, नरेंद्र चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मान सिंह को संगठन सचिव, बलबीर दत्त शर्मा को प्रेस सचिव, कृष्ण देवा को उपाध्यक्ष, गीता देवी को संगठन सचिव और रमेश भारद्वाज को मुख्य सलाहकार निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने निस्वार्थ भाव से कर्मचारी हित में काम करने के बारे में संविधान की शपथ ली और एलडी चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात की। एलडी चौहान ने कहा कि हमने सदैव संविधान की अनुपालना के साथ 3 साल के बाद संगठन के चुनाव करवाए हैं। इसी वजह से हर दल की सरकार में उनके संगठन को विभागीय/सरकार स्तर पर मान्यता मिलती रही है।