{"_id":"697b4776db1316bbed043b7d","slug":"new-electricity-sub-station-to-be-built-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170663-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: तीन दशक पुराने 33केवी सब स्टेशन का दो करोड़ से होगा नवीनीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: तीन दशक पुराने 33केवी सब स्टेशन का दो करोड़ से होगा नवीनीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात
नए सब स्टेशन में छह-छह एमवीए के दो ट्रांसफार्मर किए जाएंगे स्थापित
कलपुर्जे मिलने हो गए बंद, जुगाड़ के सहारे चलाया जा रहा एसीबी प्रणाली वाला सब स्टेशन
वेद प्रकाश ठाकुर
राजगढ़ (सिरमौर)। विद्युत मंडल राजगढ़ में विद्युत बोर्ड के साढ़े तीन दशक पुराने 33 केवीए सब स्टेशन का दो करोड़ की लागत से नवीनीकरण होगा। समूचे राजगढ़ क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति करने वाला यह सब स्टेशन वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था। यह सब स्टेशन एसीबी प्रणाली वाला था। उससे ही करीब 37 वर्षों बाद भी काम लिया जा रहा है।
यह प्रदेश में सबसे पुराना सब स्टेशन है, जिसे बदलने के लिए बोर्ड ने साढ़े तीन दशक से अधिक का समय लगा दिया। प्रदेश में अन्य स्थानों पर वीसीबी प्रणाली के आधुनिक सब स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन राजगढ़ के इस पुराने सब स्टेशन जिसके कलपुर्जे तक अब मिलने बंद हो चुके हैं, उसे जुगाड़ के सहारे चलाया जा रहा है। अब बोर्ड को यहां नया व आधुनिक सब स्टेशन स्थापित करने की स्वीकृति मिली है। इसका टेंडर जल्द ही लगाया जाएगा और इसकी स्थापना हो जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पाएगी। वर्तमान में किसी भी 11केवी लाइन में खराबी आने पर इस सब स्टेशन से एसीबी बंद हो जाने चाहिए जोकि नहीं होते हैं। 132 केबीए सब स्टेशन गौड़ा से समूची सप्लाई बंद हो जाती है।
विभाग कई वर्षों से यहां नया सब स्टेशन लगाने का प्राक्कलन उच्च अधिकारियों को भेजता रहा है। इसकी अब स्वीकृति मिली है। नए आधुनिक सब स्टेशन में छह-छह एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वर्तमान में यहां नौ एमवीए के ट्रांसफार्मर ही लगे हैं, जोकि बढ़कर 12 एमवीए हो जाएंगे। इससे न केवल बिजली ही सुचारु होगी, बल्कि वोल्टेज में भी सुधार आएगा।
बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राहुल ने बताया कि यहां सब स्टेशन के आधुनिकीकरण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसका टेंडर जल्द ही बिजली बोर्ड कार्यालय शिमला की ओर से लगाया जाएगा।
Trending Videos
नए सब स्टेशन में छह-छह एमवीए के दो ट्रांसफार्मर किए जाएंगे स्थापित
कलपुर्जे मिलने हो गए बंद, जुगाड़ के सहारे चलाया जा रहा एसीबी प्रणाली वाला सब स्टेशन
वेद प्रकाश ठाकुर
राजगढ़ (सिरमौर)। विद्युत मंडल राजगढ़ में विद्युत बोर्ड के साढ़े तीन दशक पुराने 33 केवीए सब स्टेशन का दो करोड़ की लागत से नवीनीकरण होगा। समूचे राजगढ़ क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति करने वाला यह सब स्टेशन वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था। यह सब स्टेशन एसीबी प्रणाली वाला था। उससे ही करीब 37 वर्षों बाद भी काम लिया जा रहा है।
यह प्रदेश में सबसे पुराना सब स्टेशन है, जिसे बदलने के लिए बोर्ड ने साढ़े तीन दशक से अधिक का समय लगा दिया। प्रदेश में अन्य स्थानों पर वीसीबी प्रणाली के आधुनिक सब स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन राजगढ़ के इस पुराने सब स्टेशन जिसके कलपुर्जे तक अब मिलने बंद हो चुके हैं, उसे जुगाड़ के सहारे चलाया जा रहा है। अब बोर्ड को यहां नया व आधुनिक सब स्टेशन स्थापित करने की स्वीकृति मिली है। इसका टेंडर जल्द ही लगाया जाएगा और इसकी स्थापना हो जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पाएगी। वर्तमान में किसी भी 11केवी लाइन में खराबी आने पर इस सब स्टेशन से एसीबी बंद हो जाने चाहिए जोकि नहीं होते हैं। 132 केबीए सब स्टेशन गौड़ा से समूची सप्लाई बंद हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग कई वर्षों से यहां नया सब स्टेशन लगाने का प्राक्कलन उच्च अधिकारियों को भेजता रहा है। इसकी अब स्वीकृति मिली है। नए आधुनिक सब स्टेशन में छह-छह एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वर्तमान में यहां नौ एमवीए के ट्रांसफार्मर ही लगे हैं, जोकि बढ़कर 12 एमवीए हो जाएंगे। इससे न केवल बिजली ही सुचारु होगी, बल्कि वोल्टेज में भी सुधार आएगा।
बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राहुल ने बताया कि यहां सब स्टेशन के आधुनिकीकरण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसका टेंडर जल्द ही बिजली बोर्ड कार्यालय शिमला की ओर से लगाया जाएगा।