{"_id":"697b70c89e491cf481039c5a","slug":"inspection-of-central-jail-nahan-news-c-177-1-nhn1001-170734-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: आदर्श केंद्रीय कारागार में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: आदर्श केंद्रीय कारागार में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष निगरानीकर्ता बालकृष्ण गोयल ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष निगरानीकर्ता बालकृष्ण गोयल वीरवार को सिरमौर प्रवास पर रहे। उन्होंने कैदियों के मानवाधिकारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वायत्त विधिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य मानवाधिकार उल्लंघन की जांच करना, सुधार गृह का निरीक्षण करना और मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह आयोग देश में मानवाधिकारों का प्रहरी है।
उन्होंने कहा कि यह आयोग किसी भी अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करता है व अपराधों की रोकथाम के लिए आपसी तालमेल बनाए रखता है। इसके अतिरिक्त खाद्य पदार्थों के मिलावटखोरों पर कानूनी कार्रवाई करता है।
उन्होंने आदर्श केंद्रीय कारागार में उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाने को कहा ताकि कैदियों को कारागार के अंदर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
इससे पूर्व पच्छाद के नाली चंदोग आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। इसके उपरांत नाल स्थित आदर्श बाल निकेतन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों से निकेतन के स्टाफ का पुलिस चरित्र सत्यापन करने, एंटी रैबीज बैक्सीन उपलब्ध रखने तथा निकेतन में सुरक्षा दीवार निर्माण करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष निगरानीकर्ता बालकृष्ण गोयल वीरवार को सिरमौर प्रवास पर रहे। उन्होंने कैदियों के मानवाधिकारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वायत्त विधिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य मानवाधिकार उल्लंघन की जांच करना, सुधार गृह का निरीक्षण करना और मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह आयोग देश में मानवाधिकारों का प्रहरी है।
उन्होंने कहा कि यह आयोग किसी भी अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करता है व अपराधों की रोकथाम के लिए आपसी तालमेल बनाए रखता है। इसके अतिरिक्त खाद्य पदार्थों के मिलावटखोरों पर कानूनी कार्रवाई करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आदर्श केंद्रीय कारागार में उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाने को कहा ताकि कैदियों को कारागार के अंदर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
इससे पूर्व पच्छाद के नाली चंदोग आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। इसके उपरांत नाल स्थित आदर्श बाल निकेतन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों से निकेतन के स्टाफ का पुलिस चरित्र सत्यापन करने, एंटी रैबीज बैक्सीन उपलब्ध रखने तथा निकेतन में सुरक्षा दीवार निर्माण करने के निर्देश दिए।