{"_id":"697b5299dfcbf26c60012ce1","slug":"vacination-of-cancer-to-girls-students-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170680-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: 502 छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव के लिए लगाए एचपीवी टीके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: 502 छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव के लिए लगाए एचपीवी टीके
विज्ञापन
विज्ञापन
नाहन में रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने लगाया निशुल्क एचपीवी वैक्सीन शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने वीरवार को राजकीय उच्च पाठशाला कैंट नाहन में निशुल्क एचपीवी वैक्सीन शिविर लगाया। प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास रत्न की अगुवाई में आठ स्कूलों की 502 छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण किया गया। इस निशुल्क एचपीवी टीकाकरण को सफल बनाने में इनरव्हील क्लासिक नाहन, रोटरी सखी पांवटा समेत शिक्षकों और स्वयंसेवियों ने भूमिका अदा की। शिविर में 9 से 14 साल की छात्राओं को एचवीपी वैक्सीन देने से पूर्व जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि एक महीने पहले तक उनको कोई दूसरी वैक्सीन न दी गई हो, कोई छात्रा बीमार न हो, यह भी देखा गया। एचपीवी कैंसरों की रोकथाम के लिए हुए टीकाकरण के दौरान पंजीकरण केंद्र, इंतजार क्षेत्र, रिफ्रेशमेंट केंद्र, डिनिग क्षेत्र, वैक्सीनेशन रूम पोस्ट वैक्सीनेशन सक्रीनिंग बनाए गए थे। इस कारण किसी भी छात्रा को कोई परेशानी नहीं हुई। शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास रत्न बताया कि शिविर में 9 से 14 साल आयु वर्ग की आठ स्कूलों की 502 छात्राओं का एचपीवी टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि हर पांच मिनट में भारत में एक महिला में गर्भाशय के मुंह के कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। एचपीवी का टीका जननांगों पर होने वाले मस्सों और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के अधिकांश मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह एचपीवी के कारण होने वाले योनि, वल्वा, लिंग या गुदा के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है। एचपीवी का टीका एचपीवी के कारण होने वाले मुंह, गले, सिर और गर्दन के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
इस अवसर पर रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष अमित अत्रि, जिला चेयरमैन डॉ. नीना सबलोक, इनरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की अध्यक्ष रचना ठाकुर, अलका मोहिंद्रा, प्रगति सबलोक, भावना रत्न, कैंट स्कूल नाहन की मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा, आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने वीरवार को राजकीय उच्च पाठशाला कैंट नाहन में निशुल्क एचपीवी वैक्सीन शिविर लगाया। प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास रत्न की अगुवाई में आठ स्कूलों की 502 छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण किया गया। इस निशुल्क एचपीवी टीकाकरण को सफल बनाने में इनरव्हील क्लासिक नाहन, रोटरी सखी पांवटा समेत शिक्षकों और स्वयंसेवियों ने भूमिका अदा की। शिविर में 9 से 14 साल की छात्राओं को एचवीपी वैक्सीन देने से पूर्व जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि एक महीने पहले तक उनको कोई दूसरी वैक्सीन न दी गई हो, कोई छात्रा बीमार न हो, यह भी देखा गया। एचपीवी कैंसरों की रोकथाम के लिए हुए टीकाकरण के दौरान पंजीकरण केंद्र, इंतजार क्षेत्र, रिफ्रेशमेंट केंद्र, डिनिग क्षेत्र, वैक्सीनेशन रूम पोस्ट वैक्सीनेशन सक्रीनिंग बनाए गए थे। इस कारण किसी भी छात्रा को कोई परेशानी नहीं हुई। शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास रत्न बताया कि शिविर में 9 से 14 साल आयु वर्ग की आठ स्कूलों की 502 छात्राओं का एचपीवी टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि हर पांच मिनट में भारत में एक महिला में गर्भाशय के मुंह के कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। एचपीवी का टीका जननांगों पर होने वाले मस्सों और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के अधिकांश मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह एचपीवी के कारण होने वाले योनि, वल्वा, लिंग या गुदा के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है। एचपीवी का टीका एचपीवी के कारण होने वाले मुंह, गले, सिर और गर्दन के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
इस अवसर पर रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष अमित अत्रि, जिला चेयरमैन डॉ. नीना सबलोक, इनरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की अध्यक्ष रचना ठाकुर, अलका मोहिंद्रा, प्रगति सबलोक, भावना रत्न, कैंट स्कूल नाहन की मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा, आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन