{"_id":"69318d0c8c1b611ad205ce8c","slug":"no-foot-over-bridge-built-on-the-four-lane-threatening-the-safety-of-children-from-three-schools-nahan-news-c-177-1-ssml1030-166135-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: फोरलेन पर नहीं बना फुटओवर ब्रिज, तीन स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा पर खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: फोरलेन पर नहीं बना फुटओवर ब्रिज, तीन स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा पर खतरा
विज्ञापन
हादसों के लिए संवेदनशील तारुवाला स्कूल के समीप अभिभावक अपने बच्चों को सड़क पार करवाते हुए। संवा
विज्ञापन
(खास खबर)
तारूवाला का श्रीराम चौक हादसों के लिहाज से संवेदनशील
वरिष्ठ माध्यमिक, प्राथमिक और निजी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी सड़क करते हैं पार
अभिभावकों और लोगों की फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग
संजय कंवर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग-707 के बद्रीपुर से तारुवाला तक फोरलेन निर्माण के बाद भी बच्चों की सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। एनएच का तारूवाला श्रीराम चौक के समीप का हिस्सा हादसों के दृष्टि से संवेदनशील है। यहां तीन स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना जोखिम के साथ सड़क पार कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने इस स्थान पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई है।
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 का निर्माण ग्रीन कोरिडोर परियोजना के तहत 1350 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। बद्रीपुर से तारूवाला तक डेढ़ किलोमीटर का फोरलेन बनाया गया। इसके बावजूद एनएचएआई ने तारूवाला श्रीराम चौक पर फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया। इस मार्ग पर पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में 625, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 137 और दुग्गल कॅरिअर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 275 विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करते हैं।
तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि स्कूल आने-जाने के समय बच्चे जान जोखिम में डालकर फोरलेन पार करते हैं। उन्होंने प्रशासन से फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग की। तारूवाला के अंशुल शर्मा, रमेश पुंडीर, रामभज तोमर, अनिल सैनी, प्रवीण कुमार, गुरबचन सिंह और गफूर खान ने कहा कि फोरलेन होने के कारण वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग औद्योगिक क्षेत्रों में जाते-आते हैं। ट्रक यूनियन भी इसी मार्ग पर है। इससे बच्चों की सुरक्षा और भी जोखिमपूर्ण हो जाती है।
फोरलेन पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा है।
-गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम, पांवटा साहिब
स्कूल की तरफ से पत्र मिला है। इसकी प्रोपोजल रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
-शाश्वत महापात्रा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
Trending Videos
तारूवाला का श्रीराम चौक हादसों के लिहाज से संवेदनशील
वरिष्ठ माध्यमिक, प्राथमिक और निजी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी सड़क करते हैं पार
अभिभावकों और लोगों की फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग
संजय कंवर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग-707 के बद्रीपुर से तारुवाला तक फोरलेन निर्माण के बाद भी बच्चों की सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। एनएच का तारूवाला श्रीराम चौक के समीप का हिस्सा हादसों के दृष्टि से संवेदनशील है। यहां तीन स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना जोखिम के साथ सड़क पार कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने इस स्थान पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई है।
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 का निर्माण ग्रीन कोरिडोर परियोजना के तहत 1350 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। बद्रीपुर से तारूवाला तक डेढ़ किलोमीटर का फोरलेन बनाया गया। इसके बावजूद एनएचएआई ने तारूवाला श्रीराम चौक पर फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया। इस मार्ग पर पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में 625, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 137 और दुग्गल कॅरिअर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 275 विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि स्कूल आने-जाने के समय बच्चे जान जोखिम में डालकर फोरलेन पार करते हैं। उन्होंने प्रशासन से फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग की। तारूवाला के अंशुल शर्मा, रमेश पुंडीर, रामभज तोमर, अनिल सैनी, प्रवीण कुमार, गुरबचन सिंह और गफूर खान ने कहा कि फोरलेन होने के कारण वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग औद्योगिक क्षेत्रों में जाते-आते हैं। ट्रक यूनियन भी इसी मार्ग पर है। इससे बच्चों की सुरक्षा और भी जोखिमपूर्ण हो जाती है।
फोरलेन पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा है।
-गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम, पांवटा साहिब
स्कूल की तरफ से पत्र मिला है। इसकी प्रोपोजल रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
-शाश्वत महापात्रा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

हादसों के लिए संवेदनशील तारुवाला स्कूल के समीप अभिभावक अपने बच्चों को सड़क पार करवाते हुए। संवा