{"_id":"697b4ddead9f83b8020fc8f2","slug":"problems-raised-before-minister-nahan-news-c-177-1-nhn1002-170681-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: जनाब...गर्मियों में होती है पानी की दिक्कत, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: जनाब...गर्मियों में होती है पानी की दिक्कत, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
बनेठी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पेयजल, बिजली और सड़क की उठीं समस्याएं
कार्यक्रम में 92 समस्याएं, 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्री, 51 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सुनीं समस्याएं, विभागों को हल करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जनाब.....गर्मियों में पानी की बहुत दिक्कत रहती है। ओरों के कनेक्शन टी से दिए गए हैं, जबकि हमारे घर के लिए सुंबे (छेद) के माध्यम से कनेक्शन दिए हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलता और मजबूरन टैंक से पानी भरना पड़ता है। इस बारे में कई बार अवगत करवाने बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।
यह फरियाद आमटा गांव के सुभाष ने विकास खंड नाहन के बनेठी में वीरवार को आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के समक्ष लगाई। इस पर उद्योगमंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को समस्या का जल्द निवारण करने के आदेश दिए। सराहां के रूप सिंह ने बताया कि बनेठी-सराहां-नावणी सड़क के निर्माण के दौरान उनके घर को खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में वे कई बार लोक निर्माण विभाग को डंगा लगाने को लेकर अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बरसात के मौसम में घर को खतरा बना रहता है।
सराहां गांव के सरज्ञान पुंडीर ने बनेठी-सराहां सड़क को पक्का करने की मांग उठाई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी के एसएमसी अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने स्कूल में करीब दो साल से रिक्त चल रहे गणित के अध्यापक और अन्य स्टाफ की समस्या को उठाया। कार्यक्रम में अधिकतर शिकायतें और मांगें पानी, बिजली और सड़क से संबंधित उठीं। इन पर संज्ञान लेते हुए उद्योग मंत्री ने शीघ्र निवारण करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 92 जनसमस्याएं और मांगें प्राप्त हुईं। इसके अतिरिक्त 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्री, 51 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र और 14 एचआरटीसी उपदान कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान आधार शिविर लगाया गया, जहां 25 आधार कार्ड अपडेट व नए बनाए गए।
जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में पीएमजीएसवाई के चौथे चरण के तहत 11 सड़कों पर 90 करोड रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। नेरी पुल-यशवंत नगर-ओच्छघाट सड़क के लिए भी 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिला सिरमौर में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 959 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आनंद परमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
बाॅक्स
सड़कों के लिए भूमि की गिफ्ट डीड दें ग्रामीण
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए भूमि की गिफ्ट डीड दें ताकि शीघ्र सड़क निर्माण आरंभ किया जा सके। गौंत गांव के लोगों की सुविधा के लिए पेयजल योजना का शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा। बनेठी-कांगर-घूंड-डगजार सड़क को मंडलाहा से कनेक्ट करवाया जाएगा।
Trending Videos
कार्यक्रम में 92 समस्याएं, 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्री, 51 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सुनीं समस्याएं, विभागों को हल करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जनाब.....गर्मियों में पानी की बहुत दिक्कत रहती है। ओरों के कनेक्शन टी से दिए गए हैं, जबकि हमारे घर के लिए सुंबे (छेद) के माध्यम से कनेक्शन दिए हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलता और मजबूरन टैंक से पानी भरना पड़ता है। इस बारे में कई बार अवगत करवाने बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।
यह फरियाद आमटा गांव के सुभाष ने विकास खंड नाहन के बनेठी में वीरवार को आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के समक्ष लगाई। इस पर उद्योगमंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को समस्या का जल्द निवारण करने के आदेश दिए। सराहां के रूप सिंह ने बताया कि बनेठी-सराहां-नावणी सड़क के निर्माण के दौरान उनके घर को खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में वे कई बार लोक निर्माण विभाग को डंगा लगाने को लेकर अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बरसात के मौसम में घर को खतरा बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराहां गांव के सरज्ञान पुंडीर ने बनेठी-सराहां सड़क को पक्का करने की मांग उठाई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी के एसएमसी अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने स्कूल में करीब दो साल से रिक्त चल रहे गणित के अध्यापक और अन्य स्टाफ की समस्या को उठाया। कार्यक्रम में अधिकतर शिकायतें और मांगें पानी, बिजली और सड़क से संबंधित उठीं। इन पर संज्ञान लेते हुए उद्योग मंत्री ने शीघ्र निवारण करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 92 जनसमस्याएं और मांगें प्राप्त हुईं। इसके अतिरिक्त 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्री, 51 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र और 14 एचआरटीसी उपदान कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान आधार शिविर लगाया गया, जहां 25 आधार कार्ड अपडेट व नए बनाए गए।
जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में पीएमजीएसवाई के चौथे चरण के तहत 11 सड़कों पर 90 करोड रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। नेरी पुल-यशवंत नगर-ओच्छघाट सड़क के लिए भी 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिला सिरमौर में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 959 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आनंद परमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
बाॅक्स
सड़कों के लिए भूमि की गिफ्ट डीड दें ग्रामीण
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए भूमि की गिफ्ट डीड दें ताकि शीघ्र सड़क निर्माण आरंभ किया जा सके। गौंत गांव के लोगों की सुविधा के लिए पेयजल योजना का शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा। बनेठी-कांगर-घूंड-डगजार सड़क को मंडलाहा से कनेक्ट करवाया जाएगा।