{"_id":"693eb9b6cd853521750a7729","slug":"program-in-arihant-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-166971-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: इंग्लिश कोर विषय पर शिक्षकों की विषयगत और व्यावसायिक दक्षता निखारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: इंग्लिश कोर विषय पर शिक्षकों की विषयगत और व्यावसायिक दक्षता निखारी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन(सिरमौर)। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में इंग्लिश कोर विषय पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्या देविंद्र साहनी ने रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र कुमार और छवि गोयल का पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप आधुनिक, विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना और उनकी विषयगत एवं व्यावसायिक दक्षता को और अधिक प्रभावी बनाना था। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ-साथ नारायणगढ़ क्षेत्र के शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र कुमार और छवि गोयल ने प्रभावी शिक्षण रणनीतियों, मूल्यांकन तकनीकों, लेसन प्लानिंग और कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक, व्यावहारिक एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। सत्रों के दौरान समूह चर्चा, रचनात्मक गतिविधियां एवं व्यावहारिक अभ्यास भी कराए गए, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सहभागितापूर्ण रहा।
विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन ने भी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को समसामयिक शिक्षण आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
-- -- -- संवाद
Trending Videos
नाहन(सिरमौर)। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में इंग्लिश कोर विषय पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्या देविंद्र साहनी ने रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र कुमार और छवि गोयल का पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप आधुनिक, विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना और उनकी विषयगत एवं व्यावसायिक दक्षता को और अधिक प्रभावी बनाना था। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ-साथ नारायणगढ़ क्षेत्र के शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र कुमार और छवि गोयल ने प्रभावी शिक्षण रणनीतियों, मूल्यांकन तकनीकों, लेसन प्लानिंग और कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक, व्यावहारिक एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। सत्रों के दौरान समूह चर्चा, रचनात्मक गतिविधियां एवं व्यावहारिक अभ्यास भी कराए गए, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सहभागितापूर्ण रहा।
विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन ने भी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को समसामयिक शिक्षण आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होते हैं।