{"_id":"693ac6f5fddae73a510769c0","slug":"road-repair-work-start-nahan-news-c-177-1-ssml1030-166710-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: कन्या स्कूल के साथ लगती बहदाल सड़क की दशा सुधारने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: कन्या स्कूल के साथ लगती बहदाल सड़क की दशा सुधारने का काम शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
(इंपेक्ट)
गुरुद्वारा साहिब, मुख्य बाजार, कन्या स्कूल व लघु सचिवालय को जोड़ती है सड़क
पांवटा साहिब शहर की अहम सड़क की 3 वर्षों के बाद अब जाकर ली गई सुध
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पीएमश्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब के साथ लगती सड़क की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। पिछले तीन वर्षों से इस बदहाल मार्ग की सुध नहीं ली जा रही थी। शहर की अहम सड़क की दशा का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाता रहा। अब करीब नौ लाख बजट से इंटरलॉक सड़क तैयार करने का काम शुरू हो गया है।
पांवटा साहिब निवासी पंकज भटनागर, मनिंदर सिंह, नवीन, इमरान अंसारी, राहुल तोमर, सलीम व वंशिका का कहना है कि करीब तीन वर्षों से अधिक समय पहले इस मार्ग पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य हुआ था। इसके बाद टाइलनुमा सड़क को उखाड़ दिया गया। टाइलों के जगह-जगह उखड़ने से इस मार्ग की दशा बिगड़ गई।
एनएच-07 से गोबिंदघाट के समीप से कन्या स्कूल जाने वाला शहर का यह संपर्क मार्ग अहम है। इसी मार्ग से उत्तराखंड की तरफ से विभिन्न राज्यों से संगतें प्रवेश करती हैं। संपर्क मार्ग से पीएमश्री कन्या स्कूल व प्राथमिक पाठशाला की एक हजार से अधिक छात्राएं रोज स्कूल पहुंचती हैं। इस मार्ग पर तिब्बती मार्किट लगती है, मुख्य गुरुद्वारा साहिब, लघु सचिवालय, पुलिस थाना, मुख्य बाजार, गीता भवन, पोस्ट ऑफिस, कोर्ट परिसर, पर्यटन विभाग के होटल यमुना, पवित्र यमुनाघाट, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, विश्राम गृह हैं। इसके चलते वीआईपी व अन्य वाहन रोजाना गुजरते हैं।
अब, नगर परिषद ने करीब नौ लाख बजट से इस मार्ग की दशा सुधारने का काम शुरू कर दिया है। कन्या स्कूल व तिब्बती मार्किट के साथ लगती इस सड़क को इंटरलॉक टाइल्स के साथ मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य वीरवार से शुरू करवा दिया गया है। नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कि इस मार्ग के सुधारीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इससे आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
Trending Videos
गुरुद्वारा साहिब, मुख्य बाजार, कन्या स्कूल व लघु सचिवालय को जोड़ती है सड़क
पांवटा साहिब शहर की अहम सड़क की 3 वर्षों के बाद अब जाकर ली गई सुध
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पीएमश्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब के साथ लगती सड़क की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। पिछले तीन वर्षों से इस बदहाल मार्ग की सुध नहीं ली जा रही थी। शहर की अहम सड़क की दशा का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाता रहा। अब करीब नौ लाख बजट से इंटरलॉक सड़क तैयार करने का काम शुरू हो गया है।
पांवटा साहिब निवासी पंकज भटनागर, मनिंदर सिंह, नवीन, इमरान अंसारी, राहुल तोमर, सलीम व वंशिका का कहना है कि करीब तीन वर्षों से अधिक समय पहले इस मार्ग पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य हुआ था। इसके बाद टाइलनुमा सड़क को उखाड़ दिया गया। टाइलों के जगह-जगह उखड़ने से इस मार्ग की दशा बिगड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएच-07 से गोबिंदघाट के समीप से कन्या स्कूल जाने वाला शहर का यह संपर्क मार्ग अहम है। इसी मार्ग से उत्तराखंड की तरफ से विभिन्न राज्यों से संगतें प्रवेश करती हैं। संपर्क मार्ग से पीएमश्री कन्या स्कूल व प्राथमिक पाठशाला की एक हजार से अधिक छात्राएं रोज स्कूल पहुंचती हैं। इस मार्ग पर तिब्बती मार्किट लगती है, मुख्य गुरुद्वारा साहिब, लघु सचिवालय, पुलिस थाना, मुख्य बाजार, गीता भवन, पोस्ट ऑफिस, कोर्ट परिसर, पर्यटन विभाग के होटल यमुना, पवित्र यमुनाघाट, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, विश्राम गृह हैं। इसके चलते वीआईपी व अन्य वाहन रोजाना गुजरते हैं।
अब, नगर परिषद ने करीब नौ लाख बजट से इस मार्ग की दशा सुधारने का काम शुरू कर दिया है। कन्या स्कूल व तिब्बती मार्किट के साथ लगती इस सड़क को इंटरलॉक टाइल्स के साथ मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य वीरवार से शुरू करवा दिया गया है। नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कि इस मार्ग के सुधारीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इससे आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।