{"_id":"693eaa40efef737a090b3fb1","slug":"sapat-shakti-program-in-kamrow-sarswati-vdya-mandir-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-166964-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक माता सौ गुरुओं के होती है बराबर : शिवानी चौहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक माता सौ गुरुओं के होती है बराबर : शिवानी चौहान
विज्ञापन
सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय कमरऊ में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम मौजूद महिलाएं। स्रोत: स्
विज्ञापन
कमरऊ में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। विद्या भारती के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कमरऊ में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिवानी चौहान ने मुख्यातिथि और सुमित्रा चौहान ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुमन कंवर और आशा नेगी ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान पूरे भारत में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें मातृशक्ति को सशक्त और जागरूक किया जा रहा है। नारी शक्ति के अंदर सप्त शक्ति के गुणों का विकास ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। बालक के समग्र विकास में माता की भूमिका प्रभावी बने।
उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, समरसता और स्वदेशी भाव के लिए कार्य करना होगा। हमें अपने संयुक्त कुटुम्ब के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। पूरे विश्व में भारतीय नारी की भूमिका का इतिहास गौरव पूर्ण रहा है।
मुख्य अतिथि शिवानी चौहान ने कहा कि एक माता सौ गुरुओं के बराबर होती है और जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवताओं का वास होता है। महिलाओं के अंदर सकारात्मकता के गुण और सही सोच ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आएगी।
इस मौके पर शहीद प्रमोद की माता तारा नेगी, पिता देवेंद्र नेगी, विजय कंवर, आशा तोमर, इंद्रा देवी, श्यामा देवी, नारायणी देवी, मीनाक्षी देवी, सुशीला राणा, रक्षा तोमर, नारायणी ठाकुर और लीला ठाकुर आदि मौजूद रहे।
-- -संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। विद्या भारती के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कमरऊ में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिवानी चौहान ने मुख्यातिथि और सुमित्रा चौहान ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुमन कंवर और आशा नेगी ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान पूरे भारत में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें मातृशक्ति को सशक्त और जागरूक किया जा रहा है। नारी शक्ति के अंदर सप्त शक्ति के गुणों का विकास ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। बालक के समग्र विकास में माता की भूमिका प्रभावी बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, समरसता और स्वदेशी भाव के लिए कार्य करना होगा। हमें अपने संयुक्त कुटुम्ब के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। पूरे विश्व में भारतीय नारी की भूमिका का इतिहास गौरव पूर्ण रहा है।
मुख्य अतिथि शिवानी चौहान ने कहा कि एक माता सौ गुरुओं के बराबर होती है और जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवताओं का वास होता है। महिलाओं के अंदर सकारात्मकता के गुण और सही सोच ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आएगी।
इस मौके पर शहीद प्रमोद की माता तारा नेगी, पिता देवेंद्र नेगी, विजय कंवर, आशा तोमर, इंद्रा देवी, श्यामा देवी, नारायणी देवी, मीनाक्षी देवी, सुशीला राणा, रक्षा तोमर, नारायणी ठाकुर और लीला ठाकुर आदि मौजूद रहे।