{"_id":"68f5213841d913570f090a73","slug":"shilai-congress-ready-for-panchyat-election-nahan-news-c-177-1-ssml1028-162826-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: पंचायत चुनावों को लेकर शिलाई कांग्रेस अलर्ट मोड़ पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: पंचायत चुनावों को लेकर शिलाई कांग्रेस अलर्ट मोड़ पर
विज्ञापन

विज्ञापन
रोस्टर नहीं आया लेकिन चुनावी सरगर्मियां हो गई शुरू
10 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का किया गया गठन
संवाद न्यूज एजेंसी
सतौन/शिलाई(सिरमौर)। शिलाई कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हालांकि अभी पंचायतीराज चुनाव को लेकर कोई आरक्षण रोस्टर नहीं आया है लेकिन शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। कई जगह बैठकों का भी दौर चल चुका है। चुनाव में कोई चूक या कमी न रहे इसके लिए कांग्रेस ने 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो विकास खंड तिलोरधार और शिलाई के अंतर्गत 58 पंचायतें आती हैं। तिलोरधार के अंतर्गत 23 और शिलाई खंड के अंतर्गत 35 पंचायतें हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में तीन जिला परिषद वार्ड आते हैं। शिलाई विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने और चुनावों के चलते एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जो पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करेगी।
कमेटी में रतन सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति, मदन सिंह नेगी बाली कोटी पंचायत,
सीता राम शर्मा अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर, अमर सिंह कपूर पूर्व उपाध्यक्ष पंचायत समिति, रणजीत सिंह नेगी पूर्व जिला परिषद सदस्य, हरि राम शास्त्री गांव कोटि बौंच पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस जिला सिरमौर, दुगाना से जगत सिंह पुंडीर, कमरऊ से मामराज ठाकुर, रोनहाट से मस्त राम पराशर, रास्त से गुमान सिंह नंबरदार को कमेटी में शामिल किया गया है।
जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव रामेश्वर शर्मा और उद्योग मंत्री के मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कि ये कमेटी पंचायत चुनाव को लेकर रूप रेखा तैयार कर अपनी रिपोर्ट उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को देगी। मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की है जिसे खुद उद्योगमंत्री व विधायक शिलाई हर्षवर्धन सिंह चौहान ने जारी किया है।
-- -- सवांद

Trending Videos
10 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का किया गया गठन
संवाद न्यूज एजेंसी
सतौन/शिलाई(सिरमौर)। शिलाई कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हालांकि अभी पंचायतीराज चुनाव को लेकर कोई आरक्षण रोस्टर नहीं आया है लेकिन शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। कई जगह बैठकों का भी दौर चल चुका है। चुनाव में कोई चूक या कमी न रहे इसके लिए कांग्रेस ने 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो विकास खंड तिलोरधार और शिलाई के अंतर्गत 58 पंचायतें आती हैं। तिलोरधार के अंतर्गत 23 और शिलाई खंड के अंतर्गत 35 पंचायतें हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में तीन जिला परिषद वार्ड आते हैं। शिलाई विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने और चुनावों के चलते एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जो पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेटी में रतन सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति, मदन सिंह नेगी बाली कोटी पंचायत,
सीता राम शर्मा अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर, अमर सिंह कपूर पूर्व उपाध्यक्ष पंचायत समिति, रणजीत सिंह नेगी पूर्व जिला परिषद सदस्य, हरि राम शास्त्री गांव कोटि बौंच पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस जिला सिरमौर, दुगाना से जगत सिंह पुंडीर, कमरऊ से मामराज ठाकुर, रोनहाट से मस्त राम पराशर, रास्त से गुमान सिंह नंबरदार को कमेटी में शामिल किया गया है।
जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव रामेश्वर शर्मा और उद्योग मंत्री के मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कि ये कमेटी पंचायत चुनाव को लेकर रूप रेखा तैयार कर अपनी रिपोर्ट उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को देगी। मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की है जिसे खुद उद्योगमंत्री व विधायक शिलाई हर्षवर्धन सिंह चौहान ने जारी किया है।