{"_id":"68f4de9ba41c4d5b5606e096","slug":"trala-accident-nahan-news-c-177-1-ssml1030-162820-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: ट्राला अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: ट्राला अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित
विज्ञापन

पांवटा साहिब भगानी खोजरी जिला मुख्य मार्ग परबेहड़ेवाला में पेड़ से टकराया तेज रफ्तार ट्राला:
विज्ञापन
बेहड़ेवाला में शहीद स्मारक के समीप बड़ा हादसा होने से बचा
सड़क के साथ लगते रिहायशी मकान में सो रहा था पूरा परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब(सिरमौर)। पांवटा साहिब से भगानी किल्लोड़ जिला प्रमुख मार्ग पर बेहड़ेवाला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार तड़के तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत ये रही कि सड़क के एकदम साथ लगते रिहायशी मकान और लोगों को कोई क्षति नहीं हुई है।
बेहड़ेवाला निवासी राजेंद्र सिंह राणा, जय प्रकाश धीमान, अशरफ अली, मस्तराम, जफर अली, दिलशाद, संगत राम और अब्बदुल सतार ने बताया कि रविवार तेज रफ्तार ट्राला खनन सामग्री से भर कर पुरुवाला की तरफ से पांवटा की तरफ जा रहा था। शहीद बलबीर सिंह स्मारक के समीप करीब 4:30 बजे अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा टकराया।
धमाका इतनी जोर से हुआ कि आसपास के परिवार तड़के उठ कर सड़क पर आ पहुंचे। एमडीआर मार्ग पर स्थानीय निवासी प्रदीप धीमान के रिहायशी मकान के एकदम साथ ट्राला पेड़ के बीच अटका हुआ था। चालक समेत इस ट्राले में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक मौके से भार गया। गनीमत ये रही कि ट्राले में सवार दोनों लोगों को भी अधिक चोटें नहीं आई हैं। पेड़ के साथ लगते मकान में प्रदीप धीमान का पूरा परिवार सो रहा था। इस हादसे से परिवार काफी भयभीत नजर आया।
ट्राले में पिछली तरफ कोई नंबर प्लेट नहीं थी। ऐसे में हादसों के बाद मौके से फरार होने की दशा में दिक्कतें आतीं हैं। इन ट्रक और ट्रालों को वाहनों के आगे और पिछली तरफ नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए जाएं। ऐसा नहीं करने पर चालान हो। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और पुलिस विभाग से इन ट्रालों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने का आग्रह किया है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब देवी सिंह नेगी ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
संवाद

Trending Videos
सड़क के साथ लगते रिहायशी मकान में सो रहा था पूरा परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब(सिरमौर)। पांवटा साहिब से भगानी किल्लोड़ जिला प्रमुख मार्ग पर बेहड़ेवाला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार तड़के तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत ये रही कि सड़क के एकदम साथ लगते रिहायशी मकान और लोगों को कोई क्षति नहीं हुई है।
बेहड़ेवाला निवासी राजेंद्र सिंह राणा, जय प्रकाश धीमान, अशरफ अली, मस्तराम, जफर अली, दिलशाद, संगत राम और अब्बदुल सतार ने बताया कि रविवार तेज रफ्तार ट्राला खनन सामग्री से भर कर पुरुवाला की तरफ से पांवटा की तरफ जा रहा था। शहीद बलबीर सिंह स्मारक के समीप करीब 4:30 बजे अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा टकराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमाका इतनी जोर से हुआ कि आसपास के परिवार तड़के उठ कर सड़क पर आ पहुंचे। एमडीआर मार्ग पर स्थानीय निवासी प्रदीप धीमान के रिहायशी मकान के एकदम साथ ट्राला पेड़ के बीच अटका हुआ था। चालक समेत इस ट्राले में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक मौके से भार गया। गनीमत ये रही कि ट्राले में सवार दोनों लोगों को भी अधिक चोटें नहीं आई हैं। पेड़ के साथ लगते मकान में प्रदीप धीमान का पूरा परिवार सो रहा था। इस हादसे से परिवार काफी भयभीत नजर आया।
ट्राले में पिछली तरफ कोई नंबर प्लेट नहीं थी। ऐसे में हादसों के बाद मौके से फरार होने की दशा में दिक्कतें आतीं हैं। इन ट्रक और ट्रालों को वाहनों के आगे और पिछली तरफ नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए जाएं। ऐसा नहीं करने पर चालान हो। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और पुलिस विभाग से इन ट्रालों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने का आग्रह किया है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब देवी सिंह नेगी ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
संवाद