{"_id":"6953d0f27c6681162306b60f","slug":"suraj-and-anisha-are-the-winners-in-the-1600m-race-nahan-news-c-177-1-ssml1030-168330-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: 1600 मीटर दौड़ में सूरज और अनिशा विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: 1600 मीटर दौड़ में सूरज और अनिशा विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
(सिटी स्पोर्ट्स)
हरिपुर टोहाना में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, युवाओं को खेलों से जोड़ने पर दिया जोर
युवा खेलों में आगे आएं, नशे से दूर रहें : हरप्रीत
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हरिपुर टोहाना में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल मैदान की ओर आकर्षित करना और उन्हें नशे से दूर रखना रहा। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
मां संस्था सोसायटी के मनिंदर सिंह मन्नी और दीपक ने बताया कि लड़कों की 1600 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के सूरज सिंह ने प्रथम, पांवटा साहिब के जुनैद ने द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश के संदीप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 1600 मीटर दौड़ में देहरादून की अनिशा प्रथम, रोबिन शर्मा द्वितीय और हरियाणा की रिंपी देवी तृतीय स्थान पर रहीं।
लड़कों की 800 मीटर दौड़ में आदर्श ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय और वास्तविक ने तृतीय स्थान हासिल किया। वॉलीबाल में डेंटल कॉलेज टीम के हैरी, आशु, अंश, रजत, शुभम, गोपी और गर्वित की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डिफेंस कॉलोनी की टीम रही। इसमें विजय तोमर, सुनील ठाकुर, आर्यन, ध्रुव, अभी, सूर्यांश और डीएस तोमर शामिल रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि युवा किसी भी देश और प्रदेश की अनमोल धरोहर और भविष्य होते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही चिट्टा व नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी, कोच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Trending Videos
हरिपुर टोहाना में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, युवाओं को खेलों से जोड़ने पर दिया जोर
युवा खेलों में आगे आएं, नशे से दूर रहें : हरप्रीत
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हरिपुर टोहाना में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल मैदान की ओर आकर्षित करना और उन्हें नशे से दूर रखना रहा। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
मां संस्था सोसायटी के मनिंदर सिंह मन्नी और दीपक ने बताया कि लड़कों की 1600 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के सूरज सिंह ने प्रथम, पांवटा साहिब के जुनैद ने द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश के संदीप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 1600 मीटर दौड़ में देहरादून की अनिशा प्रथम, रोबिन शर्मा द्वितीय और हरियाणा की रिंपी देवी तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़कों की 800 मीटर दौड़ में आदर्श ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय और वास्तविक ने तृतीय स्थान हासिल किया। वॉलीबाल में डेंटल कॉलेज टीम के हैरी, आशु, अंश, रजत, शुभम, गोपी और गर्वित की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डिफेंस कॉलोनी की टीम रही। इसमें विजय तोमर, सुनील ठाकुर, आर्यन, ध्रुव, अभी, सूर्यांश और डीएस तोमर शामिल रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि युवा किसी भी देश और प्रदेश की अनमोल धरोहर और भविष्य होते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही चिट्टा व नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी, कोच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।