{"_id":"695fb19e8a7c1d9006036f3a","slug":"the-city-council-filled-the-potholes-in-the-road-by-doing-patchwork-providing-relief-to-the-people-nahan-news-c-177-1-ssml1028-169069-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नगर परिषद ने पैचवर्क कर सड़क के भरे गड्ढे, लोगों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नगर परिषद ने पैचवर्क कर सड़क के भरे गड्ढे, लोगों को राहत
विज्ञापन
नाहन में मरम्मत के बाद चकाचक हुई पुलिस थाना नाहन के सामने वाली सड़क। संवाद
विज्ञापन
तीन से चार फीट चौड़े पड़े थे गड्ढे, पैचवर्क करने से मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना नाहन के सामने वाली सड़क पर आवागमन अब सुगम हो गया है। यहां सड़क पर पड़े चौड़े और गहरे गड्ढे को नगर परिषद ने पैचवर्क करके भर दिया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
पहले पुलिस थाना नाहन के सामने वाली सड़क पर दोपहिया वाहन चालक गड्ढों के चलते गिर रहे थे। चंबा मैदान की ओर जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई थी। उतराई वाली सड़क पर दो से चार फीट के चौड़े और एक से डेढ़ फीट के गहरी गड्ढे पड़े थे। चौपहिया वाहन यहां से बैलगाड़ी की तरह हिचकोले खाते गुजर रहे थे।
बदतर दशा में पहुंच चुकी सड़क की नगर परिषद सुध लेने को तैयार नहीं थी। नगर परिषद की उदासीनता यहां पर बड़े हादसे होने की आशंका थी। लोगों का आरोप था कि नगर परिषद का लोगों की परेशानियों और समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं रह गया है। लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश पनपा हुआ था।
इस सड़क से पुलिस थाना, उद्योग विभाग, खनन विभाग, खेल विभाग, एचआरटीसी कर्मशाला, आरएम कार्यालय समेत पुलिस अधिकारियों के निवास और स्थानीय कॉलानी जुड़ी हुई हैं। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए अमर उजाला ने 22 दिसंबर के अंक में सड़कों पर चार फीट चौड़े गड्ढे नगर परिषद की नहीं टूटी नींद.., खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के चंद रोज बाद ही नगर परिषद हरकत में आई और पैचवर्क से सड़क के गड्ढे भर दिए। लंबे समय के बाद इस सड़क पर फिर से सफर आरामदायक हो गया है।
नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि सड़क की मरम्मत करवा दी है। अब लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना नाहन के सामने वाली सड़क पर आवागमन अब सुगम हो गया है। यहां सड़क पर पड़े चौड़े और गहरे गड्ढे को नगर परिषद ने पैचवर्क करके भर दिया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
पहले पुलिस थाना नाहन के सामने वाली सड़क पर दोपहिया वाहन चालक गड्ढों के चलते गिर रहे थे। चंबा मैदान की ओर जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई थी। उतराई वाली सड़क पर दो से चार फीट के चौड़े और एक से डेढ़ फीट के गहरी गड्ढे पड़े थे। चौपहिया वाहन यहां से बैलगाड़ी की तरह हिचकोले खाते गुजर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदतर दशा में पहुंच चुकी सड़क की नगर परिषद सुध लेने को तैयार नहीं थी। नगर परिषद की उदासीनता यहां पर बड़े हादसे होने की आशंका थी। लोगों का आरोप था कि नगर परिषद का लोगों की परेशानियों और समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं रह गया है। लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश पनपा हुआ था।
इस सड़क से पुलिस थाना, उद्योग विभाग, खनन विभाग, खेल विभाग, एचआरटीसी कर्मशाला, आरएम कार्यालय समेत पुलिस अधिकारियों के निवास और स्थानीय कॉलानी जुड़ी हुई हैं। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए अमर उजाला ने 22 दिसंबर के अंक में सड़कों पर चार फीट चौड़े गड्ढे नगर परिषद की नहीं टूटी नींद.., खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के चंद रोज बाद ही नगर परिषद हरकत में आई और पैचवर्क से सड़क के गड्ढे भर दिए। लंबे समय के बाद इस सड़क पर फिर से सफर आरामदायक हो गया है।
नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि सड़क की मरम्मत करवा दी है। अब लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

नाहन में मरम्मत के बाद चकाचक हुई पुलिस थाना नाहन के सामने वाली सड़क। संवाद