{"_id":"693ea7ce6ca65da3800c13b0","slug":"two-police-employees-will-pay-their-duty-in-kalaamb-school-nahan-news-c-177-1-nhn1002-166956-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: कालाअंब स्कूल के खुलने और बंद होने के समय तैनात रहेंगे दो पुलिसकर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: कालाअंब स्कूल के खुलने और बंद होने के समय तैनात रहेंगे दो पुलिसकर्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर थाना कालाअंब की पुलिस ने उठाए ठोस कदम
मनचले बाइक सवारों की ओर से छात्राओं को परेशान करने की मिल रहीं थी शिकायतें
संवाद न्यूज एजेंसी
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। विद्यालय परिसर और उसके आसपास छात्राओं को छुट्टी के समय परेशान करने की शिकायतों के बाद अब स्कूल के खुलने और बंद होने के समय दो पुलिस कर्मियों की नियमित तैनाती कर दी गई है। इससे छात्राओं, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से स्कूल की छुट्टी के समय कुछ मनचले बाइक सवार युवक विद्यालय के बाहर घूमकर छात्राओं को परेशान कर रहे थे। इस स्थिति से चिंतित होकर विद्यालय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी कालाअंब को अवगत कराया और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी कालाअंब बलवंत सिंह कंवर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके तहत स्कूल लगने और छुट्टी के समय दो पुलिस कर्मियों को विद्यालय के बाहर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके। इसके अलावा पीसीआर टीम को भी नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह कंवर ने बताया कि स्कूल के आसपास घूमने वाले और छात्राओं को परेशान करने वाले मनचले युवकों पर पुलिस की सख्त नजर है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिलेगा और वे बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी।
संवाद
Trending Videos
मनचले बाइक सवारों की ओर से छात्राओं को परेशान करने की मिल रहीं थी शिकायतें
संवाद न्यूज एजेंसी
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। विद्यालय परिसर और उसके आसपास छात्राओं को छुट्टी के समय परेशान करने की शिकायतों के बाद अब स्कूल के खुलने और बंद होने के समय दो पुलिस कर्मियों की नियमित तैनाती कर दी गई है। इससे छात्राओं, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से स्कूल की छुट्टी के समय कुछ मनचले बाइक सवार युवक विद्यालय के बाहर घूमकर छात्राओं को परेशान कर रहे थे। इस स्थिति से चिंतित होकर विद्यालय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी कालाअंब को अवगत कराया और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी कालाअंब बलवंत सिंह कंवर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत स्कूल लगने और छुट्टी के समय दो पुलिस कर्मियों को विद्यालय के बाहर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके। इसके अलावा पीसीआर टीम को भी नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह कंवर ने बताया कि स्कूल के आसपास घूमने वाले और छात्राओं को परेशान करने वाले मनचले युवकों पर पुलिस की सख्त नजर है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिलेगा और वे बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी।
संवाद