सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   Villagers enraged over the death of a youth from Dadahu, protests in Nahan and Narayangarh

Sirmour News: ददाहू के युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण, नाहन और नारायणगढ़ में प्रदर्शन

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
Villagers enraged over the death of a youth from Dadahu, protests in Nahan and Narayangarh
विज्ञापन
हत्या और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज करने पर अड़े
Trending Videos

नाहन में सैकड़ों लोगों ने कई जगह निकाली रैली, बाद में हरियाणा के नारायणगढ़ हुए रवाना
हरियाणा के कालाअंब में मारपीट के बाद घायल हुए तीन युवकों में से एक की हुई थी मौत
एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/कालाअंब (सिरमौर)। जिले के ददाहू क्षेत्र के युवक की हरियाणा के कालाअंब में मारपीट के बाद हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वीरवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने नाहन और हरियाणा के नारायणगढ़ पुलिस थाना के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी और अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
वीरवार सुबह ददाहू क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण नाहन पहुंचे और शहर के कई हिस्सों से होते हुए रैली निकाली। रैली के दौरान जमकर नारेबाजी की गई और न्याय की मांग उठाई। इसके बाद प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक सिरमौर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी एनएस नेगी को ज्ञापन सौंपकर हरियाणा में हुई घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इसके बाद प्रदर्शनकारी हरियाणा के नारायणगढ़ के लिए रवाना हुए और वहां पुलिस थाना के बाहर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कालाअंब (हरियाणा) क्षेत्र की शिवालिक कॉलोनी में जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के चुली गांव के तीन युवकों लखनपाल, विजय और नीरज के साथ अमानवीय और बर्बर तरीके से मारपीट की गई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल लखनपाल की पीजीआई में मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को सुनियोजित साजिश और सामाजिक उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया।
मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल, घायल विजय के पिता चमबेल सिंह, नीरज के पिता सलिंद्र सहित हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सीटू राज्य सचिव आशीष कुमार, किसान सभा जिला अध्यक्ष सतपाल मान, इंदरजीत, महिला मंडल अध्यक्ष सीता देवी, शेर सिंह और जनवादी महिला समिति की रेनू सहित सैकड़ों लोगों ने आरोप लगाया कि हमले के बाद आरोपियों ने फोन कर धमकियां दीं और युवकों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग की। उन्होंने साहिल शर्मा और सुनील शर्मा सहित पांच से सात अन्य लोगों पर मारपीट के दौरान पीड़ितों को आपत्तिजनक सामग्री खिलाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद नारायणगढ़ पुलिस थाना में कमजोर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मामले की निष्पक्ष, स्वतंत्र व त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने, गवाहों को संरक्षण देने और किसी भी प्रकार के दबाव या ढिलाई को बर्दाश्त न करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
नारायणगढ़ पुलिस थाना प्रभारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और संगठनों के प्रतिनिधियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में हरियाणा पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed