{"_id":"696cdef6dc42f249c7055732","slug":"water-problem-in-kandela-panchyat-nahan-news-c-177-1-nhn1002-169963-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: गर्मी की दस्तक से पहले ही कंडेला पंचायत में गहराया पेयजल संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: गर्मी की दस्तक से पहले ही कंडेला पंचायत में गहराया पेयजल संकट
विज्ञापन
कंडेला पंचायत में प्लास्टिक और रबर से जोड़ी गई पेयजल पाइप लाइन। संवाद
विज्ञापन
ग्राउंड रिपोर्ट--
हर घर नल और जल धरातल पर फेल, कईं घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी
पाइप लाइनों की हालत खस्ता, प्लास्टिक से बांध कर चलाया जा रहा काम
आदेश शर्मा
पुरुवाला (सिरमौर)। ग्राम पंचायत कंडेला में भी गर्मी आने से पहले ही पेयजल संकट गहराने लगा है। आलम यह कि गांव के कई घरों के नलों से पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच पा रही है। जब अभी यह हाल है तो गर्मी के मौसम में क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी ड्रीम योजना हर घर नल, हर घर जल योजना कंडेला गांव में केवल कागजों तक सीमित नजर आ रही है। गांव में घर-घर पाइप लाइनें तो बिछाई गई हैं और नल भी लगाए गए हैं, लेकिन नियमित जल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पेयजल आपूर्ति न होने का मुख्य कारण खुले में पेयजल पाइपों की खराब हालत है। जहां पर पाइप लाइन टूटी हैं, उनकी मरम्मत नहीं करवाई गई है। विभाग की ओर से केवल प्लास्टिक और रबड़ के टुकड़ों से जोड़कर काम चलाया जा रहा है। पानी का रिसाव होने से पहले पड़ने वाले नलों में तो पानी पहुंच रहा है। अंतिम छोर पर बने घरों के नल सूखे हैं।
ग्रामीण रमेश चंद, रंगीलाल, रेणु, मनन आदि ने बताया कि हाल ही में माघी पर्व के दौरान भी उन्हें प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी ढोना पड़ा। जलशक्ति विभाग की ओर से गांव में नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। लाइनमैन और कर्मचारी भी नहीं है।
पंचायत उपप्रधान रंजीत सिंह ने बताया कि वे विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता परविंद्र सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइनों की जल्द मरम्मत करवाई जा रही। लोगों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करवाई जाएगी। संवाद
Trending Videos
हर घर नल और जल धरातल पर फेल, कईं घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी
पाइप लाइनों की हालत खस्ता, प्लास्टिक से बांध कर चलाया जा रहा काम
आदेश शर्मा
पुरुवाला (सिरमौर)। ग्राम पंचायत कंडेला में भी गर्मी आने से पहले ही पेयजल संकट गहराने लगा है। आलम यह कि गांव के कई घरों के नलों से पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच पा रही है। जब अभी यह हाल है तो गर्मी के मौसम में क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी ड्रीम योजना हर घर नल, हर घर जल योजना कंडेला गांव में केवल कागजों तक सीमित नजर आ रही है। गांव में घर-घर पाइप लाइनें तो बिछाई गई हैं और नल भी लगाए गए हैं, लेकिन नियमित जल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेयजल आपूर्ति न होने का मुख्य कारण खुले में पेयजल पाइपों की खराब हालत है। जहां पर पाइप लाइन टूटी हैं, उनकी मरम्मत नहीं करवाई गई है। विभाग की ओर से केवल प्लास्टिक और रबड़ के टुकड़ों से जोड़कर काम चलाया जा रहा है। पानी का रिसाव होने से पहले पड़ने वाले नलों में तो पानी पहुंच रहा है। अंतिम छोर पर बने घरों के नल सूखे हैं।
ग्रामीण रमेश चंद, रंगीलाल, रेणु, मनन आदि ने बताया कि हाल ही में माघी पर्व के दौरान भी उन्हें प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी ढोना पड़ा। जलशक्ति विभाग की ओर से गांव में नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। लाइनमैन और कर्मचारी भी नहीं है।
पंचायत उपप्रधान रंजीत सिंह ने बताया कि वे विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता परविंद्र सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइनों की जल्द मरम्मत करवाई जा रही। लोगों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करवाई जाएगी। संवाद

कंडेला पंचायत में प्लास्टिक और रबर से जोड़ी गई पेयजल पाइप लाइन। संवाद