{"_id":"69518ab5cb5266647809c8da","slug":"5000-metric-tonnes-of-illegal-minerals-seized-in-dherowal-auctioned-solan-news-c-176-1-ssml1044-160190-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: ढेरोवाल में पकड़ा 5 हजार मीट्रिक टन अवैध खनिज नीलाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: ढेरोवाल में पकड़ा 5 हजार मीट्रिक टन अवैध खनिज नीलाम
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमालया स्टोन क्रशर ने 5.60 लाख में खरीदी खेप
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। खनन माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत प्रशासन ने नालागढ़ के ढेरोवाल में पकड़े गए अवैध खनिज पदार्थ को नीलाम कर दिया है। तहसीलदार नालागढ़ हुस्न चंद की अध्यक्षता में हुई इस नीलामी प्रक्रिया में खनिज की खेप 5.60 लाख रुपये में बेची गई। इस दौरान खनन विभाग के अधिकारी और कई क्रशर संचालक मौजूद रहे। खनन विभाग की टीम ने बीते 23 दिसंबर को ढेरोवाल क्षेत्र में औचक छापामारी की थी। इस दौरान विभाग ने वहां करीब 5 हजार मीट्रिक टन अवैध खनिज पदार्थ का डंप बरामद किया था, जिसे माफिया ने चोरी-छिपे इकट्ठा किया था। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस माल को अपने कब्जे में ले लिया था और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। प्रशासन की ओर से आयोजित इस नीलामी में क्षेत्र के कई दिग्गज क्रशर संचालकों ने हिस्सा लिया। नीलामी में सबसे ऊंची बोली हिमालया स्टोन क्रशर की ओर से लगाई गई। कंपनी ने 5.60 लाख रुपये की बोली देकर इस अवैध खनिज पदार्थ को अपने नाम किया। नीलामी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ तहसीलदार और खनन निरीक्षक हेमराज की देखरेख में संपन्न हुई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। खनन माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत प्रशासन ने नालागढ़ के ढेरोवाल में पकड़े गए अवैध खनिज पदार्थ को नीलाम कर दिया है। तहसीलदार नालागढ़ हुस्न चंद की अध्यक्षता में हुई इस नीलामी प्रक्रिया में खनिज की खेप 5.60 लाख रुपये में बेची गई। इस दौरान खनन विभाग के अधिकारी और कई क्रशर संचालक मौजूद रहे। खनन विभाग की टीम ने बीते 23 दिसंबर को ढेरोवाल क्षेत्र में औचक छापामारी की थी। इस दौरान विभाग ने वहां करीब 5 हजार मीट्रिक टन अवैध खनिज पदार्थ का डंप बरामद किया था, जिसे माफिया ने चोरी-छिपे इकट्ठा किया था। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस माल को अपने कब्जे में ले लिया था और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। प्रशासन की ओर से आयोजित इस नीलामी में क्षेत्र के कई दिग्गज क्रशर संचालकों ने हिस्सा लिया। नीलामी में सबसे ऊंची बोली हिमालया स्टोन क्रशर की ओर से लगाई गई। कंपनी ने 5.60 लाख रुपये की बोली देकर इस अवैध खनिज पदार्थ को अपने नाम किया। नीलामी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ तहसीलदार और खनन निरीक्षक हेमराज की देखरेख में संपन्न हुई।