{"_id":"6952d6addb4aa65607046825","slug":"a-huge-explosion-in-the-junkyard-fire-solan-news-c-176-1-ssml1044-160298-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कबाड़ में लगी आग में जोरदार धमाका, गर्म तरल पदार्थ गिरने से दो लोग झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कबाड़ में लगी आग में जोरदार धमाका, गर्म तरल पदार्थ गिरने से दो लोग झुलसे
विज्ञापन
विज्ञापन
राजपुरा में दवाई लेकर लौट रहे थे पीड़ित,चेहरे और हाथ पर चिपका केमिकल, अस्पताल में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत राजपुरा में रविवार देर शाम एक कबाड़ के ढेर में लगी आग में अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके के दौरान कबाड़ से निकला एक गर्म तरल पदार्थ (केमिकल) वहां से गुजर रहे दो लोगों पर गिर गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। दोनों घायलों को तुरंत नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, पंजाब के तरखाली गांव निवासी मोहर सिंह और आशीष कुमार ने राजपुरा में गुड़ बनाने की कोल्हू (कुल्हाड़ी) लगाई है। रविवार शाम मोहर सिंह को सिर दर्द होने पर वह आशीष के साथ राजपुरा बस अड्डे पर दवाई लेने गया था। जब वे दवाई लेकर वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में परमजीत नामक कबाड़ी ने कबाड़ के ढेर में आग लगाई हुई थी। जैसे ही दोनों कबाड़ के पास पहुंचे, ढेर के अंदर किसी वस्तु में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही एक खौलता हुआ तरल पदार्थ हवा में उछला और सीधे दोनों के चेहरे व हाथों पर गिर गया। ठंड के कारण दोनों ने लोई (कंबल) ओढ़ी हुई थी, लेकिन चेहरा और हाथ नंगे होने के कारण तरल पदार्थ सीधे त्वचा पर चिपक गया।
पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों के साथी गंगाराम ने बताया कि आशीष का चेहरा अधिक झुलस गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना के कारणों और कबाड़ में आग लगाने की परिस्थितियों की गहनता से जांच कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत राजपुरा में रविवार देर शाम एक कबाड़ के ढेर में लगी आग में अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके के दौरान कबाड़ से निकला एक गर्म तरल पदार्थ (केमिकल) वहां से गुजर रहे दो लोगों पर गिर गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। दोनों घायलों को तुरंत नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, पंजाब के तरखाली गांव निवासी मोहर सिंह और आशीष कुमार ने राजपुरा में गुड़ बनाने की कोल्हू (कुल्हाड़ी) लगाई है। रविवार शाम मोहर सिंह को सिर दर्द होने पर वह आशीष के साथ राजपुरा बस अड्डे पर दवाई लेने गया था। जब वे दवाई लेकर वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में परमजीत नामक कबाड़ी ने कबाड़ के ढेर में आग लगाई हुई थी। जैसे ही दोनों कबाड़ के पास पहुंचे, ढेर के अंदर किसी वस्तु में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही एक खौलता हुआ तरल पदार्थ हवा में उछला और सीधे दोनों के चेहरे व हाथों पर गिर गया। ठंड के कारण दोनों ने लोई (कंबल) ओढ़ी हुई थी, लेकिन चेहरा और हाथ नंगे होने के कारण तरल पदार्थ सीधे त्वचा पर चिपक गया।
पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों के साथी गंगाराम ने बताया कि आशीष का चेहरा अधिक झुलस गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना के कारणों और कबाड़ में आग लगाने की परिस्थितियों की गहनता से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन