{"_id":"6953802a2ddb0c033c0433e0","slug":"video-solan-the-star-goju-ryu-karate-association-organized-the-15th-cross-country-competition-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Solan: स्टार गोजू रियु कराटे संघ ने किया 15वीं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan: स्टार गोजू रियु कराटे संघ ने किया 15वीं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन
स्टार गोजू रियु कराटे संघ की ओर से 15वीं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन,सेंट मैरी स्कूल कसौली, केवी स्कूल एयरफोर्स कसौली, सरकारी स्कूल अन्हेच, धर्मपुर, डगशाई, भोजनगर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार, एनवीएन पब्लिक स्कूल नैना टिक्कर, सुबाथु क्रिकेट अकादमी, सोलन अकादमी व सभी स्टार गोजू रियु कराटे फेडरेशन की सभी अकादमियों और ओपन से मेन्स वूमेंस से लगभग 325 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अयोजक संजय ठाकुर ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में जिला सोलन से जिला परिषद के सदस्य राजेंद्र ठाकुर (रंजू) ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। प्रतियोगिता में 100 मीटर से लेकर 10 किलो मीटर तक की रेस रखी गई थी। इसमें 5 से लेकर 50 साल तक के धावकों ने भाग लिया। जिसमें सब जूनियर लड़कों की 100 मीटर की दौड़ में राजेश ने पहला स्थान गर्वित ठाकुर ने दूसरा स्थान और युवराज शर्मा ने तिसरा स्थान अपने नाम किया। लड़कियों के इसी आयु वर्ग में यतिका ठाकुर ने पहला स्थान, नायरा अत्री ने दूसरा स्थान और वैष्णवी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की 2 किमी की दौड़ में अंशु शर्मा ने प्रथम महिंद्रा भगत ने दुसरा व जय आदित्य सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी उम्र में लड़कियों के लिए 1 किमी की दौड़ राखी गई थी जिसमें चांदनी ने प्रथम स्थान,शिवंगी चंदेल ने दुसरा स्थान व अनिका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अन्य वर्गों में भी कई विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पर स्टार गोजू-रियू कराटे संघ के चेयरमन राज कुमार सिंगला, मुख्य सलाहकार मोहन लाल जुनेजा, सह-सलाहकार मोहिंदर सिंह ठाकुर, सदस्य सुरेंद्र कोंडल, पीयूष सिंगला आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।