{"_id":"697cb3e534b20eb68c0be7cd","slug":"babbar-khalsa-operatives-arrested-in-punjab-will-be-brought-to-himachal-on-a-production-warrant-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: पंजाब में पकड़े बब्बर खालसा के गुर्गों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा हिमाचल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: पंजाब में पकड़े बब्बर खालसा के गुर्गों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा हिमाचल
संवाद न्यूज एजेंसी, बद्दी (सोलन)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार
बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी। इन दोनों आरोपियों ने पुलिस रिमांड पर स्वीकार किया है कि नालागढ़ में जो ब्लास्ट हुआ था, उसमें उनका हाथ था। पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल प्रदेश पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी। पंजाब पुलिस की ओर से पाकिस्तान व आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी। इसके लिए पुलिस ने अदालत में याचिका दायर करेगी। इन दोनों आरोपियों के तार नालागढ़ पुलिस स्टेशन के समीप एक जनवरी को हुए ब्लास्ट से जुड़े पाए गए हैं।
Trending Videos
एसपी विनोद धीमान ने बताया कि पंजाब पुलिस ने शमशेर सिंह उर्फ शेरू व प्रदीप सिंह उर्फ दीपू को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया है। यह दोनों पंजाब के नवांशहर जिले के राहों गांव के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिली है, जो नालागढ़ में हुई ब्लास्ट से मिलती जुलती थी। इन दोनों आरोपियों ने पुलिस रिमांड पर स्वीकार किया है कि नालागढ़ में जो ब्लास्ट हुआ था, उसमें उनका हाथ था। एसपी ने बताया कि अभी एनडीपीएस एक्ट के तहत यह दोनों आरोपी पंजाब पुलिस रिमांड पर हैं। इसके बाद इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस दौरान हिमाचल पुलिस अदालत में इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि 1 जनवरी को नालागढ़ में बब्बर खालसा ने ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने धमाके की जिम्मेदारी ली थी। साथ में उन्होंने यह भी संदेश भेजा था कि बीबीएन के उद्योगों में चिट्टे को तैयार किया जा रहा है। यहां से चिट्टा पंजाब में सप्लाई हो रहा है। इससे पंजाब के युवा पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। यह सब कार्य पुलिस की निगरानी में हो रहा है।
