{"_id":"56e93a874f1c1b6d5b8b461e","slug":"cctv-camera","type":"story","status":"publish","title_hn":" तीसरी आंख के दायरे में पर्यटन नगरी कसौली ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीसरी आंख के दायरे में पर्यटन नगरी कसौली
ब्यूरो/अमर उजाला, कसौली सोलन
Updated Wed, 16 Mar 2016 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

Trending Videos
पर्यटन नगरी कसौली में अब शरारती तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। शहर के मुख्य स्थानों पर बढ़िया क्वालिटी के कैमरे लगेंगे। अहम बात यह है कि यह कैमरे इंटरनेट से जुड़े होंगे। देश के किसी कोने से सेना अधिकारी पूरे छावनी क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर कैमरों के जरिये नजर भी रख सकेंगे। यही नहीं सीसीटीवी की फुटेज भी जांची जा सकती है। पहले चरण में छह स्थानों को कैमरे लगाने के लिए चिन्हित किया है। इसके बाद कैमरों का पूरे छावनी क्षेत्र में जाल बिछाया जाएगा।
वर्तमान में पर्यटन स्थल कसौली में ऐसी सुविधा नहीं है। विश्व के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बनाए कसौली घटनाओं के लिए संवेदनशील माना जाता है। छावनी होने के कारण यहां सुरक्षा भी काफी कड़ी होना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले चरण में यहां लगेंगे कैमरे
कसौली पर्यटन स्थल में पहले चरण में बस स्टैंड, बैरियर एंट्री, खादी भंडार की दुकान के नजदीक, क्राइस्ट चर्च चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहां कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो रहा है। इसके बाद पाईन मार्केट, हेरिटेज मार्केट और शहर के अन्य हिस्सों में भी यह कैमरे लगेंगे।
इंटरनेट से रहेगा कंट्रोल
शहर में स्थापित होने जा रहे सीसीटीवी इंटरनेट के माध्यम से कंट्रोल किए जाएंगे। नेट के माध्यम से रिकार्डिंग को कहीं भी बैठकर देखा जा सकेगा। शहर में अब संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर भी नजर रखी जा सकती है। लड़ाई झगड़ों में पुलिस को इसके माध्यम से सफलता हाथ लगने की संभावना है। वहीं टहलने आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा सकेगी।
लगाए जा रहे कैमरे : कौशल
कसौली छावनी के अधिशासी अधिकारी गौरव कौशल ने कहा कि कसौली छावनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में छह कैमरे लगाए जाएंगे। इसी तर्ज पर शहर के अन्य हिस्सों में भी सीसीटीवी लगेंगे। इससे शहर में लड़ाई-झगड़ों और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी सीसीटीवी अहम रहेंगे।