सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Patel Infrastructure Company celebrated Engineer's Day

Solan News: पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने मनाया इंजीनियर डे

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
Patel Infrastructure Company celebrated Engineer's Day
इंजीनियर्स डे पर केक काटते हुए पटेल कंपनी के पदाधिकारी- स्रोत- कंपनी।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

बद्दी (सोलन)। पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कैंप परिसर में सोमवार को इंजीनियर डे का आयोजन किया गया। इस अवसर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के अद्वितीय प्रतिभा और योगदान को याद किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए इंजीनियरों की राष्ट्रनिर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। देश की अधोसंरचना प्रगति और तकनीकी विकास में इंजीनियरों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। आयोजन में कंपनी के डीपीएम अर्पित जैन, जसकरण भुल्लर, सिमरनजीत सिंह, अजीत सिंह, वरिष्ठ अभियंता रघुवेंद्र राय, जगदीश बंजारा जी लैब, सचिन पांचाल, सेफ्टी विभाग से राकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र सैनी, अंसारी, पर्यवेक्षक पवन शर्मा, रंजीत कुमार, बिलिंग से सूरज रोहित, एचआर अतुल कुमार मिश्रा सहित सभी कर्मचारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इनसेट
बद्दी यूनिवर्सिटी में मनाया गया इंजीनियर्स डे
बद्दी/सोलन। भारत रत्न से सम्मानित महान अभियंता और मैसूर राज्य के 11वें दीवान सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर उनके अभूतपूर्व योगदान को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है। इसी कड़ी में बद्दी यूनिवर्सिटी में भी इंजीनियर्स डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान का विषय था इंजीनियरिंग में रोजगार बाजार के बदलते रुझान और अवसर। व्याख्यान प्रस्तुत किया इंजीनियर गुरविंदर सिंह (इंजीनियर्स करियर प्वाइंट) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि युवाओं को नई तकनीकों, शोध, नवाचार और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए।कार्यक्रम में इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) खुशमीत कुमार, विद्युत इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीना शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंह, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष अग्रिमा ठाकुर तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष रोहित शर्मा उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed