{"_id":"69518a684ec026a79707c6aa","slug":"chhaiachhi-school-faces-teacher-shortage-future-of-140-children-at-stake-solan-news-c-176-1-ssml1044-160189-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: छियाछी स्कूल में शिक्षकों की कमी, 140 बच्चों का भविष्य दांव पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: छियाछी स्कूल में शिक्षकों की कमी, 140 बच्चों का भविष्य दांव पर
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल में सिर्फ कला संकाय की हो रही पढ़ाई, विज्ञान और वाणिज्य के विषय भी नहीं हो पाए शुरू
चार माह से रिक्त चल रहा प्रधानाचार्य का पद
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ उपमंडल के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र छियाछी स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है। शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। आलम यह है कि इस स्कूल में केवल कला संकाय (आर्ट्स) की कक्षाएं लगती हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। तीन पंचायतों के करीब 140 बच्चे इस बदहाली के बीच शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।छियाछी स्कूल पीटीए प्रधान प्यारे लाल ने बताया कि स्कूल में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता का पद साल 2021 से खाली पड़ा है। वहीं, शारीरिक शिक्षक का पद 2011 यानी पिछले 13 वर्षों से नहीं भरा गया है। इतना ही नहीं, गणित के प्रवक्ता का पद तीन माह से खाली है और चार माह से स्कूल बिना प्रधानाचार्य के चल रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी दोनों पद रिक्त हैं, जिससे स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्कूल में विज्ञान और वाणिज्य विषय न होने के कारण छात्र रामशहर स्कूल का रुख करते थे, लेकिन अब रामशहर स्कूल से भी विज्ञान के प्रवक्ताओं का स्थानांतरण हो गया है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र के होनहार बच्चों के पास अब पढ़ाई के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। मटूली, छियाछी, बायला और ढकरियाणा पंचायतों के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से गुहार लगाई है कि यहां जल्द रिक्त पद भरे जाएं और विज्ञान व वाणिज्य की कक्षाएं शुरू की जाएं।
कोट
रिक्त पदों की सूची उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। नई नियुक्तियां होते ही छियाछी और रामशहर स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे।
- गोपाल चौहान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, सोलन
Trending Videos
चार माह से रिक्त चल रहा प्रधानाचार्य का पद
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ उपमंडल के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र छियाछी स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है। शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। आलम यह है कि इस स्कूल में केवल कला संकाय (आर्ट्स) की कक्षाएं लगती हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। तीन पंचायतों के करीब 140 बच्चे इस बदहाली के बीच शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।छियाछी स्कूल पीटीए प्रधान प्यारे लाल ने बताया कि स्कूल में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता का पद साल 2021 से खाली पड़ा है। वहीं, शारीरिक शिक्षक का पद 2011 यानी पिछले 13 वर्षों से नहीं भरा गया है। इतना ही नहीं, गणित के प्रवक्ता का पद तीन माह से खाली है और चार माह से स्कूल बिना प्रधानाचार्य के चल रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी दोनों पद रिक्त हैं, जिससे स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्कूल में विज्ञान और वाणिज्य विषय न होने के कारण छात्र रामशहर स्कूल का रुख करते थे, लेकिन अब रामशहर स्कूल से भी विज्ञान के प्रवक्ताओं का स्थानांतरण हो गया है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र के होनहार बच्चों के पास अब पढ़ाई के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। मटूली, छियाछी, बायला और ढकरियाणा पंचायतों के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से गुहार लगाई है कि यहां जल्द रिक्त पद भरे जाएं और विज्ञान व वाणिज्य की कक्षाएं शुरू की जाएं।
कोट
रिक्त पदों की सूची उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। नई नियुक्तियां होते ही छियाछी और रामशहर स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- गोपाल चौहान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, सोलन