{"_id":"56e405244f1c1b69568b4569","slug":"congress-meeting","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ की बैठक में हंगामा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ की बैठक में हंगामा
ब्यूरो/अमर उजाला, बद्दी सोलन
Updated Sat, 12 Mar 2016 09:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ की बैठक में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हारे हुए जन प्रतिनिधियों ने पार्टी नेताओं पर पंचायत चुनाव में बेवजह दखल देने का आरोप लगाया। कहा कि यह भी उनके हार का कारण रहा। दूसरा पार्टी के कई उम्मीदवार चुनाव में उतर गए थे, इस कारण भी कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जीत नहीं मिली। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

Trending Videos
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसकी शिकायत सीएम से की जाएगी। बैठक में इस बात पर भी रोष जताया गया कि जब किसी बड़े नेताओं की ओर से पंचायत में साइकिलें और अन्य सामान दिया जाता है तो वहां पर वार्ड पंच तथा अन्य जन प्रतिनिधियों की अनदेखी होती है। इससे कार्यकर्ताओं में रोष है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत किया तथा मतभेद भूलाकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नालागढ़ के स्थानीय धर्मशाला में जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पार्टी के उत्थान की बात कोई नहीं करता। अपने व्यक्तिगत और स्वार्थ की राजनीति की जाती है। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री की ओर से सभी वर्गों के हित में पेश किए बजट की सराहना की।
सरकार करवा रही करोड़ों का काम : शर्मा
ब्लॅाक कांग्रेस अध्यक्ष असीम शर्मा ने कहा कि नालागढ़ विस क्षेत्र में सरकार की ओर से करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लोगों को जनता के बीच जाकर सरकार की ओर से करवाए जा रहे कार्यों का प्रचार करना चाहिए।
लोगों के बीच जाकर करें काम
कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा ने कहा कि एक दूसरे के खिलाफ दोषारोपण करने के बजाय लोगों के बीच जाकर कार्य करें। तीन सालों के दौरान कामगार कल्याण बोर्ड में एक लाख लोगों को जोड़ा है। इस दौरान 29 करोड़ के कार्य करवाए हैं।
पार्टी में कोई खटास नहीं : राणा
पूर्व विधायक लखविंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नालागढ़ में कोई खटास नहीं है। कार्यकर्ता किसी भी व्यक्तिगत तौर पर नेता के लिए कार्य न करके पार्टी के लिए करें।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुरेंद्र सेठी, नप अध्यक्ष महेश गौतम, अवतार सैणी, सरोज शर्मा, जिप सदस्य यशवंत बावा, उजागर सिंह, पूर्व जिप सदस्य हुस्न चंद ठाकुर, वंदना बंसल, मनोज वर्मा, हरपाल सिंह, वीरेंद्र पाठक, जगजीत सिंह जग्गा, विजय भल्ला, नथू राम, संसारी लाल, निर्मल सिंह, राजकुमार, राम प्रकाश, मदन चौधरी, गुरप्रताप सिंह बब्बू आदि लोग मौजूद रहे।